रुद्रपुर: स्मार्ट शिक्षा डिजिटल बस को किया रवाना

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने उच्च प्राथमिक विद्यालय रुद्रपुर प्रांगण में एसआरएफ फाउंडेशन द्वारा सीएसआर के तहत दिए गए स्मार्ट शिक्षा डिजिटल बस का फीता काटकर रवाना किया। इससे पहले डीएम ने बस का मौका मुआयना किया और अधीनस्थों को बस संचालन के उद्देश्य को धरातल पर उतारने का निर्देश दिया।

मंगलवार को डीएम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उच्च प्राथमिक विद्यालय पहुंचे और फीता काटकर बस को रवाना किया। डीएम ने बताया कि बस में बीस कम्प्यूटर एवं एक स्मार्ट स्क्रीन लगी हुई है। जिसमें तकनीकी शिक्षा के लिए सभी आवश्यक सामग्री ऑनलाइन मुहैया है। इसके कुशल संचालन के लिए दो शिक्षक भी बस में मौजूद रहेंगे। बस उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात रहेगी और भविष्य में काशीपुर इलाके के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में भेजी जाएगी। आवश्यकतानुसार अन्य क्षेत्रों में भी बस का संचालन करने पर विचार किया जाएगा।

बस जिले के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को डिजीटल शिक्षा प्रदान करने में सहायता करेगी और  बेसिक कम्प्यूटर कोर्स के माध्यम से अलग-अलग गांव के युवाओं को भी कम्प्यूटर शिक्षा प्रदान करेगी। यहां एडीएम जय भारत सिंह, एसडीएम प्रत्यूष सिंह, एसआरएफ फाउंडेशन के प्लांट हेड राकेश राणा, राजाराम कराड़, एचआर हेड अंकित कुमार, कार्यक्रम अधिकारी एसआरएफ फाउंडेशन कृष्ण कुमार शर्मा, प्रमोद उप्रेती, शहनवाज, कमलेश मेहता, निर्मल आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार