शाहजहांपुर: लिफाफा बदलने वाले गैंग का पर्दाफाश, सरगना समेत पांच अभियुक्त गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

महिलाओं के जेवर लेकर लिफाफा बदल देता था, चेन, अंगूठी, तमंचा, कार बरामद

शाहजहांपुर, अमृत विचार। एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी और सदर बाजार पुलिस ने जेवर का लिफाफा बदलने वाले गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्त बरेली जिले के है। पुलिस ने जेवर और एक कार बरामद की है।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: अवैध संबंधों का विरोध करने पर पत्नी की धारदार हथियार से हत्या

एसपी एस आनंद ने बताया कि रोडवेज बस अड्डे, रेलवे स्टेशन एवं अन्य भीड़  वाले स्थानों पर बुजुर्ग व्यक्तियों और महिलाओं से धोखाधड़ी करके उनके आभूषण व नकदी ले जाने की सूचना प्राप्त हो रही थी। पता चला कि एक गैंग सक्रिय है। जो इस तरह की घटनाएं कर रहा है।

उन्होंने एसओजी टीम को लगाया था। एसओजी टीम और सदर बाजार प्रभारी निरीक्षक को शाम सूचना मिली कि गैंग रोडवेज बस अड्डे पर है। पुलिस ने घेराबंदी करके गैंग के पांच सदस्यों को दबोच लिया। पकड़े गए अभियुक्त मोबीन निवासी स्वाले नगर थाना किला, बरेली, मुश्तकीम निवासी महेशपुर थाना सीबी गंज, बरेली, मुजाहिद निवासी बांसमण्डी, कोतवाली, बरेली, मोहम्मद नासिर निवासी मोतीलाल बजरिया थाना किला, बरेली व वसीम निवासी छावनी थाना किला, बरेली है।

पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से दो चेन, एक कुण्डल, अंगूठी, दो तमंचा, व एक कार बरामद की है। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके चालान कर दिया। पुलिस टीम में दरोगा अमित चौहार, रोहित कुमार, मनोज कुमार, हेका उदयवीर विंह, ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, तौसीम हैदर, विपिन कुमार, सरोज शंकर, आकाश थे।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पत्नी के चेहरे पर तेजाब फेंकने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

संबंधित समाचार