लखनऊ: बलरामपुर अस्पताल में अब शुरू होगी ये जांच की सुविधा, अभी तक किसी सरकारी अस्पताल में नहीं थी व्यवस्था
अमृत विचार लखनऊ। राजधानी के जिला अस्पताल बलरामपुर चिकित्सालय में लंबे समय से माइक्रोबायोलॉजी से संबंधित जांचे शुरू होने का इंतज़ार समाप्त हो गया है कल बुधवार से इस चिकित्सालय में माइक्रोबायोलॉजी से संबंधित सभी जांचें जैसे ग्राम स्टैंनिंग , जील नेल्सन स्टैनिंग , रक्त , मल , मूत्र , पस , बलगम , रीढ़ की हड्डी की पानी , चेस्ट का पानी, पेट का पानी आदि की जांचे कल्चर एवं सेंसिटिवीटी जैसी जंचे शुरू हो जाएंगी।

डॉक्टरों का कहना है कि इन जांचों से ये पता चल जाएगा कि कौन सा बैक्टीरिया इंफेक्शन किया है और ये कौन सी दवा से यह कंट्रोल होगी ! इस जांच से मरीज़ों में हुए संक्रमण को आसानी से ,जल्दी से और कम दवाओं से आराम से कंट्रोल किया जा सकता है उत्तर प्रदेश के प्रांतीय चिकित्सा सेवा मैं बलरामपुर चिकित्सालय पहला चिकित्सालय होगा जहा यह सुविधा प्रारंभ हो रही है। ये जानकारी अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर जी पी गुप्ता जी ने दी है।
