औरैया: मारपीट को लेकर बार एसोसिएशन अधिवक्ताओं में आक्रोश, किया चक्का-जाम
औरैया, अमृत विचार। मारपीट के मामले में अधिवक्ताओं में आक्रोश है आज अपनी मांगों को लेकर सड़क चक्का जाम कर दी। बता दें कि लोक अदालत में अधिवक्ता के साथ कुछ लोगों की कहा सुनी हुई थी जिसके बाद अधिवक्ता के घर जाते समय दबंगों ने जमकर मारपीट की थी। मारपीट के बाद अधिवक्ता द्वारा थाना फफूंद में कराया गया था। मामला दर्ज फफूंद थाना पुलिस द्वारा करवाई न करने पर उत्तेजित अधिवक्ताओं ने जाम लगाकर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर मांग की। घटना स्थल पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी ने अधिवक्ताओं को समझा बुझा कर जाम को खुलवाया।
यह भी पढ़ें- औरैया: पापा-मम्मी मुझे माफ कर देना, वाट्सएप पर मैसेज कर युवक ने लगाई थी फांसी
वही वरिष्ठ अधिवक्ता का आरोप है कि आरोपियों द्वारा जूनियर अधिवक्ता की गाड़ी तोड़ देना, उसका हाथ तोड़ देना और मामला दर्ज होने के बाद भी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं कर रही। जिससे गुस्साए अधिवक्ताओं ने जाम लगाकर करवाई की मांग है। अधिवक्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर उनकी मांग आज पूरी नहीं होती है तो वह कल से एक बड़ा आंदोलन करेंगे।
यह भी पढ़ें- औरैया: खड़े ट्रक से टकराया डंपर, ड्राइवर की मौत, क्लीनर गंभीर रूप से घायल
