बरेली: मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न, 20 नवंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के द्विवार्षिक चुनाव बीते रविवार को संपन्न हुआ।

मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न होने के बाद अब 20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह होने की बात कही जा रही है। डीएम की

बरेली,अमृत विचार। मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के चुनाव संपन्न होने के बाद अब 20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह होने की बात कही जा रही है। डीएम की ओर से समय निर्धारित करने का इंतजार किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रीयल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के द्विवार्षिक चुनाव बीते रविवार को संपन्न हुआ।

ये भी पढ़ें- बरेली: निकाय चुनाव को लेकर हलचल तेज, SP से लेकर ‍BJP तक टिकट लेने के लिए प्रत्याशियों की लंबी लिस्ट

इस चुनाव में मौजूदा अध्यक्ष शिवेश कुमार गुप्ता अपने प्रतिद्वंदी सुनील कुमार गुप्ता को 25 मतों से हराकर जीते हैं, जबकि सचिव पद के लिए मुन्नालाल ने अपने प्रतिद्वंदी अंकित पटेल को 11 मतों से शिकस्त देकर विजय हासिल की है।

नव निर्वाचित अध्यक्ष शिवेश कुमार गुप्ता ने बताया कि 20 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह होने की तैयारी चल रही है। डीएम से मुलाकात नहीं हो सकी है। उनसे मिलकर समय लिया जाएगा। उनकी ओर से समय देते ही समारोह का आयोजन होगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: नहीं थम रही खाद की किल्लत, एक साथ तीन फसलों की बुआई से हुई समस्या उत्पन्न

संबंधित समाचार