मुरादाबाद : लाश का भी नहीं चलेगा पता, दोबारा जमीन पर कदम मत रखना

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

भू- माफियाओं से सहमे पीड़ित ने लगाई एसएसपी से गुहार, शहर कोतवाली पुलिस को एसएसपी ने दिया जांच का आदेश

मुरादाबाद, अमृत विचार। भू-माफियाओं से सहमे पीड़ित ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय में तहरीर दी। बताया कि दादी के नाम दर्ज मकान का बंटवारा किए बिना ही बैनामा कर दिया है। भू-माफिया मकान पर कब्जा करने का दबाव बनाकर विरोध पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में आवास विकास निवासी नवीन कुमार सक्सेना के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र में अमरोहा गेट के समीप उनकी दादी का मकान है।

 दादी के उत्तराधिकारियों के बीच संपत्ति का बंटवारा शेष है। नरपतगंज कटरा नाज के रहने वाले चार सगे भाइयों ने 20 नवंबर 2007 को उनके चाचा स्व. राजकुमार से मकान का बैनामा करा लिया था। बैनामे की आड़ में क्रेता ने भूमाफियों की मदद से अवैध कब्जा करने की कोशिश की। दो नवंबर को 11 बजे भूमाफिया मौके पर पहुंचे। 

बगैर अनुमति खाली भूखंड पर उन्होंने बुनियाद की खोदाई शुरू कर दी। पीड़ित ने अवैध कब्जे का विरोध किया तो गाली गलौज करते हुए आरोपियों ने जानमाल की धमकी दी। कहा-दोबारा जमीन पर आया, तो लाश का भी पता नहीं चलेगा। हमलावरों ने पीड़ित को पीटा। तहरीर के आधार पर एसएसपी ने सिटी कोतवाली पुलिस को प्रकरण की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : उर्वरक की कालाबाजारी के आरोप में दुकानदार पर मुकदमा दर्ज

संबंधित समाचार