औरैया: अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में दो युवकों की मौत
औरैया जिले में बिधूना-भरथना मार्ग पर दो बाइक सवार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। चिरुकुआं पुलिया गांव के पास हुए हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
औरैया, अमृत विचार। औरैया जिले में बिधूना-भरथना मार्ग पर दो बाइक सवार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। चिरुकुआं पुलिया गांव के पास हुए हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ककरेल गांव के रहने वाले विकास और योगेश फोटोग्राफी का काम करते थे। वह कन्नौज से किसी कार्यक्रम में फोटोग्राफी कर वापस बाइक से लौट रहे थे। जैसे ही वह चिरकुआं पुलिया के पास पहुंचे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवकों की मौत हो गई।
दोनों के शव सड़क पर पड़े होने पर राहगीरों ने बिधूना पुलिस और 112 नंबर पर सूचना दी मौके दी। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शवों को उठवा कर सीएचसी बिधूना पहुंचाया। फिलहाल अज्ञात वाहन का अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है। सीओ बिधूना महेंद्र प्रताप ने बताया कि तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : बरेली: टीटीई ने चलती ट्रेन से फौजी को दिया धक्का, कट गए दोनों पैर, जमकर हंगामा
