Kanpur News : लाला लाजपत राय की शहादत को याद कर दी श्रृद्धांजलि, लोक सेवक मंडल ने संस्मरण को किया याद
कानपुर में स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय की शहादत को याद कर लोक मंडल ने उनको याद कर श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने अमेरिका प्रवास के दौरान इंडियन होमरूल लीग की स्थापना की थी।
कानपुर, अमृत विचार। स्वतंत्रता संग्राम के सेनानी लाला लाजपत राय की शहादत को याद करके लोक सेवक मंडल के बैनर तले हुई श्रृद्धांजलि सभा में लालाजी को भावभीनी श्रृद्धांजलि दी गयी। उनके संस्मरण को याद किया गया।
स्वतंत्रता सेनानी लाला लाजपत राय (28 जनवरी 1865 – 17 नवम्बर 1928) के शहीद दिवस पर सभा का आयोजन खलासी लाइन स्थित शास्त्री भवन में आयोजित किया गया था।
गणमान्य नागरिक उपस्थिति में लालाजी के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। वक्ताओं के विचार व्यक्त करने से पहले लोक सेवक मंडल हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल शशि कौशिक द्वारा प्रशिक्षित किए गए बच्चों ने लाला लाजपत राय के व्यक्तित्व और आजादी की लड़ाई में उनके योगदान पर व्याख्यान देते हुए श्रृद्धांजलि दी।
लालाजी देश के एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे। इन्हें पंजाब केसरी भी कहा जाता है। अंग्रेजों की अर्थव्यवस्था के समानांतर लालाजी ने पंजाब नैशनल बैंक और लक्ष्मी बीमा कम्पनी की स्थापना की थी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में गरम दल के तीन प्रमुख नेताओं में लाल-बाल-पाल में से एक लाला लाजपत राय थे।
सन 1928 में साइमन कमीशन के विरुद्ध एक प्रदर्शन में हिस्सा लिया, इस दौरान हुए लाठी चार्ज में बुरी तरह से घायल हो गये और 17 नवम्बर सन 1928 को इनकी महान आत्मा ने पार्थिव देह त्याग दी।
श्रृद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने देश की आज़ादी में उनके योगदान को याद किया। सभा की अध्यक्षता लोक सेवक मंडल के उपाध्यक्ष रामकिशोर वाजपेयी तथा संचालन वरिष्ठ पत्रकार महेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर रामकिशोर वाजपेयी, प्रो शिवकुमार दीक्षित, जगदम्बा भाई, छोटा भाई नरोन्हा, जगदम्बा भाई, श्याम जी भाई आदि ने लाला लाजपत राय से जुड़े संस्मरण बताते हुए श्र्द्धांजलि दी।
अंत में लोकसेवक मंडल हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल शशि कौशिक ने धन्यवाद ज्ञापित किया और स्कूल में आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी दी। कार्यक्रम की विशेषता यह रही के बच्चों प्राची, निहारिका, फ़ाज़िल, प्रशांत ने भी लाला लाजपत राय पर व्यख्यान दिया। विद्यालय प्रिंसिपल शशि कौशिक ने धन्यवाद दिया।
