काशीपुर: उत्तराखंड के सांसदों ने मात्र 56 फीसदी खर्च की निधि

काशीपुर: उत्तराखंड के सांसदों ने मात्र 56 फीसदी खर्च की निधि

काशीपुर, अमृत विचार। राजनीतिक दल कितने ही जनसेवा के दावे करें, लेकिन सांसद निधि के प्रति उदासीनता कुछ और ही बयां कर रही है। विभिन्न सांसदों की सांसद निधि की किस्त पिछली सांसद निधि किस्त के खर्च संबंधी प्रमाण, ऑडिट रिपोर्ट आदि जारी नहीं हुई है। यह खुलासा सूचना अधिकार में हुआ है।
काशीपुर निवासी सूचना अधिकार कार्यकर्ता नदीम उद्दीन ने भारत सरकार के सांसद निधि जारी करने वाले नोडल मंत्रालय संख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय से वर्तमान सांसदों के सांसद निधि जारी करने की सूचना मांगी। इसके उत्तर में उपनिदेशक एवं केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी विकास निगम ने वांछित सूचनाओं का एमपी लैड्स वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक का विवरण उपलब्ध कराया है। 
वर्ष 2019-22 की सांसद निधि 60 प्रतिशत से अधिक जारी होने वाले राज्यों में नगालैंड (79 प्रतिशत), उत्तराखंड (56) जबकि 40 व कम प्रतिशत तक जारी होने वाले राज्यों में गोवा (40 प्रतिशत), दिल्ली (38), दादर एवं नागर हवेली (37) तथा लक्षद्वीप (21 प्रतिशत) शामिल है।