मुरादाबाद : जीती प्यार की जंग, शादी को राजी हुए प्रेमी युगल के परिजन

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

थाने में घंटों चली पंचायत के बाद बनी सहमति, प्रेम-प्रसंग के मामले का निस्तारण होने पर पुलिस ने ली राहत की सांस

मुरादाबाद, अमृत विचार। पाकबाड़ा थाने में घंटों चली पंचायत के बाद प्रेमी युगल के परिजन उनकी शादी के लिए राजी हो गए। उन्होंने विवाह की कार्ययोजना तैयार करने के लिए मोहलत मांगी है। प्रेम-प्रसंग के मामले का निस्तारण होने से पुलिस ने भी राहत की सांस ली है।

पाकबड़ा थाना क्षेत्र में एक गांव निवासी युवती वर्षों से पड़ोसी सजातीय युवक से प्यार करती थी। प्रेमी युगल शादी कर घर बसाने की योजना बनाने लगा। उनके मंसूबे की भनक लगते ही परिजन व ग्रामीण विरोध पर उतारू हो गए। ग्रामीणों व परिजनों के मंसूबे को भांप युवक शादी से हाथ खींचने लगा। प्रेमी की लाचारी व विवशता देख युवती के आक्रोश का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया। प्रेम दीवानी युवती ने अस्तित्व की लड़ाई शुरू की।

बुधवार को वह पाकबड़ा थाने पहुंची और थाना प्रभारी से कहा कि वह प्रेमी से शादी करना चाहती है। जबकि परिजन व ग्रामीण शादी का विरोध कर रहे हैं। गांव की इज्जत का हवाला दिया जा रहा है। पाकबड़ा थाना प्रभारी मोहित चौधरी ने आरोपियों को थाने बुलाया। हालात से वाकिफ कराते हुए उन्होंने प्रेमी व उसके परिजनों के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार किया। मामले की गंभीरता भांप प्रेमी व उसके परिजन बैकफुट पर आ गए। देर रात तक चली पंचायत के बाद दोनों पक्ष शादी के लिए सहमत हो गए। थाना प्रभारी ने बताया कि शादी की तारीख व तैयारियों को लेकर दोनों पक्षों ने मोहलत मांगी है।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : साइबर ठगी का गिरोह चलाने वाले जीजा-साले समेत छह आरोपियों को जेल

संबंधित समाचार