बरेली: बिल्डरों पर शिकंजा, सुपरसिटी कॉलोनी की स्ट्रीट लाइटों की बत्ती बुझी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

करीब एक लाख रुपये की बकाया धनराशि जमा न होने पर स्ट्रीट लाइटों की बिजली काटी गई

एलायंस बिल्डर्स पर शिकंजा कसने के बीच एकाएक सुपरसिटी कॉलोनी की सभी स्ट्रीट लाइटों की बिजली काट दी गई, इससे पूरी कॉलोनी

बरेली,अमृत विचार। एलायंस बिल्डर्स पर शिकंजा कसने के बीच एकाएक सुपरसिटी कॉलोनी की सभी स्ट्रीट लाइटों की बिजली काट दी गई, इससे पूरी कॉलोनी अंधेरे में डूब गई। इससे शाम और रात को संदिग्ध गतिविधियों को लेकर कालोनी के लोग परेशान हैं, लेकिन उनकी पीड़ा कोई सुनने वाला नहीं है। यह कॉलोनी नगर निगम सीमा में नहीं है और ग्राम पंचायत क्षेत्र में बसी हुई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: मेयर महिला सीट की सुगबुगाहट के बीच कांग्रेस में चार महिलाओं ने किए आवेदन

कॉलोनी में यह चर्चा शुरू हो गई कि बिल्डरों को भू-माफिया घोषित होने के बाद स्ट्रीट लाइटों की बिजली काटी गई लेकिन विद्युत विभाग के हरुनगला के एसडीओ आरजे वर्मा कहते हैं कि करीब एक लाख रुपये का बिल बकाया है। स्ट्रीट लाइटों के बिल का भुगतान नहीं हुआ है। बिल जमा न करने वालों के कनेक्शन काटने का अभियान चलाया जा रहा है। उसी के तहत सुपरसिटी की स्ट्रीट लाइटों का कनेक्शन काटा गया है। 

बिल का भुगतान करने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा है। बिल्डर भुगतान करें या कॉलोनी की सोसाइटी, लेकिन दोनों ने किनारा कर लिया है। बिल जमा होने पर लाइटें चालू कर दी जाएंगी। कॉलोनी में रहने वाले हरेंद्र मणि त्रिपाठी ने बताया कि काफी समय पहले तक स्ट्रीट लाइटों का भुगतान बिल्डर करते आ रहे थे, लेकिन बाद में सोसायटी ने इसे अपने जिम्मा कर लिया, लेकिन अब सोसायटी भी कुछ नहीं कर रही। स्ट्रीट लाइटें बंद होने से शाम से कालोनी की सड़कों पर अंधेरा छा जाता है।

ये भी पढ़ें- बरेली: एक साल से डॉक्टरों ने नहीं संभाला कार्यभार, शासन ने नियुक्ति निरस्त के दिए आदेश

संबंधित समाचार