FIFA World Cup 2022 : स्टेडियम में नहीं बिकेगी बीयर, प्रतिबंध लगाएंगे विश्व कप आयोजक 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

यह फैसला कतर में फुटबॉल मुकाबले शुरू होने से दो दिन पहले ही आया है

दोहा। विश्व कप के आयोजक फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए इस्तेमाल होने वाले आठ स्टेडियमों में ‘अल्कोहल’ (नशे वाली) वाली हर तरह की बीयर की बिक्री पर प्रतिबंध लगाएंगे। इस फैसले की जानकारी रखने वाले एक व्यक्ति ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को इसके बारे में बताया। यह फैसला कतर में फुटबॉल मुकाबले शुरू होने से दो दिन पहले ही आया है। 

इस व्यक्ति ने कहा कि हालांकि ‘नॉन अल्कोहल’ (बिना नशे वाली) बीयर 64 मैचों में प्रशंसकों के लिये उपलब्ध होगी। इस व्यक्ति ने गोपनीयता की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि आयोजकों ने अभी तक फैसले की घोषणा नहीं की है। 

बुडवेजर की मूल कंपनी ‘एबी इनबेव’ प्रत्येक विश्व कप में बीयर बेचने के ‘एक्सक्लूसिव’ अधिकारों के लिये करोड़ों डॉलर का भुगतान करती है। कंपनी की फीफा से यह साझेदारी 1986 टूर्नामेंट से शुरू हुई थी। जब कतर ने विश्व कप की मेजबानी की बोली प्रक्रिया शुरू की थी तो देश ने फीफा के व्यावसायिक भागीदारों का सम्मान करने पर सहमति जताई थी और ऐसा 2010 में मत जीतने के बाद अनुबंध पर हस्ताक्षर करते समय भी किया था। ब्राजील में 2014 विश्व कप में मेजबान देश को शराब की बिक्री की अनुमति के लिये एक नियम में बदलाव करने पर मजबूर होना पड़ा था। 

ये भी पढ़ें :  IPL 2023 : क्या कैमरून ग्रीन को आईपीएल खेलने से रोकेंगे पैट कमिंस? यहां जानें

 

संबंधित समाचार