कारगिल युद्ध के नायक दीपचंद और अभिनेत्री मोना अंबेगांवकर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में हुए शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कारगिल युद्ध के नायक दीपचंद और बॉलीवुड अभिनेत्री मोना अंबेगांवकर शुक्रवार को महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की

शेगांव/महाराष्ट्र। कारगिल युद्ध के नायक दीपचंद और बॉलीवुड अभिनेत्री मोना अंबेगांवकर शुक्रवार को महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रामें शामिल हुए। हरियाणा के हिसार के मूल निवासी दीपचंद ने 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान तोलोलिंग में एक हाथ और दोनों पैर गंवा दिए थे।

ये भी पढ़ें- राजस्थान में देशी पर्यटकों की संख्या इस साल 90.4 प्रतिशत बढ़ी 

कांग्रेस की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि दिवंगत प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत ने कारगिल विजय दिवस पर द्रास की अपनी यात्रा के दौरान उन्हें ‘‘कारगिल योद्धा’’ बताया था। दीपचंद आदर्श सैनिक फाउंडेशनमें सक्रिय हैं और ड्यूटी के दौरान दिव्यांग हुए सैनिकों के कल्याण के लिए काम करते हैं। पार्टी ने बताया कि दिन में पैदल मार्च में अभिनेत्री मोना अंबेगांवकर भी भारत जोड़ो यात्रामें शामिल हुईं।

ये भी पढ़ें- MP: आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने की जबलपुर में पदाधिकारियों के साथ बैठक

संबंधित समाचार