बरेली: दहेज के लिए महिला के साथ मारपीट, बहन को लेने आए भाई को भी पीटा
बरेली, अमृत विचार। दहेज के लिए महिला को उससे ससुराल वालों ने बुरी तरह मारपीट की। पड़ोस की महिला उसे बचा कर अपने घर ले आई। जब महिला का भाई उसे अपने साथ लेने आया तो उसको भी बुरी तरह मारा पीटा। दोनों किसी तरह वह वहां से बच निकल आए। पीड़ित महिला ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें - बरेली: कालाबाजारी पर रोक, रैक से सीधे विक्रेताओं को खाद की आपूर्ति
थाना सिरौली के रम्पुरा भूड़ा निवासी रामपाल ने अपनी बेटी माया देवी का विवाह संजय से कराया था। आरोप लगाया कि दहेज के लिए आए दिन ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते रहते हैं। बुधवार को उसकी जेठानी, ननंद व देवरानी ने बुरी तरह मारा-पीटा। जब पड़ोस का एक युवक उसे बचाने आया तो उसे ससुर ने भगा दिया।
पड़ोस की एक महिला ने आकर उसे बचाया अपने घर ले आई। माया देवी ने इसकी जानकारी अपने भाई धनुषपाल को को दी। जब वह लेने आया तो आरोपियों ने धनुषपाल के साथ भी मारपीट की। पीड़िता कि शिकायत पर एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
ये भी पढ़ें - बरेली: 64 फ्लैट की ली अनुमति, 70 बनाकर बेचा, सोसाइटी ने भू-माफिया के खिलाफ की शिकायत
