बांदा : नशीली चाय पिलाकर जहरखुरानों ने पिता-पुत्र को लूटा 

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, बांदा । दिल्ली से कमाकर अपने घर जा रहे पिता-पुत्र को बिसंडा बस स्टैंड में जहरखुरानों ने नशीली चाय पिलाकर बेहोश कर दिया। उनकी जेब में पड़े नकदी व अन्य सामान लूटकर फरार हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिसंडा में भर्ती कराया। 

बिसंडा थाना क्षेत्र के जरोहरा गांव निवासी राधेश्याम (16) अपने पिता उमेश (45) के साथ दिल्ली में रहकर काम करता है। दोनों लोग गांव आने के लिए महाकौशल एक्सप्रेस में बैठकर अतर्रा रेलवे स्टेशन उतरे। शनिवार की भेर दोनों लोग टेंपो में बैठकर गांव जा रहे थे। बिसंडा टेंपो स्टैंड पर उतरते ही कुछ लोगों ने दोस्ती गांठकर दोनो को नशीली चाय पिला दी।

 चाय पीते ही दोनों लोग अचेत हो गए। सबेरा होने पर आसपास के लोगों ने देखा तो दोनो को उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिसंडा में भर्ती कराया। वहां उमेश की हालत में तो सुधार हो गया, लेकिन राधेश्याम की हालत गंभीर बनी रही। उमेश ने ही ग्रामीणों के माध्यम से परिवार के अन्य लोगों को सूचना दी। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। राधेश्याम को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

संबंधित समाचार