Kanpur News : डाकिया घर से ले जाएगा आपका पार्सल, पोस्ट ऑफिस के पोर्टल पर पार्सल करा सकेंगे बुक
कानपुर में अब घर बैठे ही कर सकेंगे पार्सल की बुकिंग।
Kanpur News कानपुर में डाकिया अब घर से आपका पार्सल ले जाएगा। पोस्ट आफिस के पोर्टल पर पार्सल बुक करा सकेंगे। इससे लोगों को काफी मदद भी मिलेगी।
कानपुर, अमृत विचार। Kanpur News कोरियर कंपनी से अब एक कदम आगे बढ़ने की तैयारी पोस्ट आफिस डिपार्टमेंट ने की है। अभी लोगों को पार्सल की बुकिंग के लिए पोस्ट ऑफिस जाना पड़ता है। यहां लंबी लाइन पर खड़े होने से समय की बर्बादी होती है। इन सब से निजात दिलाने को पोस्ट आफिस डिपार्टमेंट की ओर से पार्सल बुकिंग के लिए अब परेशान नहीं होना पड़ेगा। घर बैठे ही पोस्ट आफिस के पोर्टल पर पार्सल बुक करा सकेंगे।
बुकिंग के बाद डाकिया घर आकर पार्सल ले जाएगा। चीफ पोस्ट मास्टर रामेश्वर दयाल ने बताया कि यह सुविधा शुरू होने से लोगों को काफी मदद मिलेगी। ग्राहक वेबसाइट पर पार्सल की ट्रैकिंग भी कर सकेंगे। इससे डाकघरों में भीड़ भी कम होगी।
पार्सल बुकिंग या स्पीड पोस्ट कराने के लिए अब पोस्ट आफिस नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए पोस्ट आफिस डिपार्टमेंट की ओर से नई सुविधा शुरू की जा रही है। पोस्ट आफिस की वेबसाइट पर पार्सल और स्पीड पोस्ट की बुकिंग करा सकेंगे। डाकिया स्वयं पते पर पहुंचकर पार्सल या स्पीड पोस्ट ले जाएगा।
पार्सल और स्पीड पोस्ट कहां पहुंचा इसकी लोकेशन मोबाइल पर बिल नंबर डालकर पता कर सकेंगे। पार्सल भेजने के लिए आनलाइन भुगतान भी किया जा सकेगा। पोस्ट आफिस में यह सुविधा जल्द शुरू होने वाली है। बताया गया कि कुछ शहरों के पोस्ट आफिस में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसको शुरू किया गया है।
स्पीड पोस्ट और पार्सल के लिए लंबी लाइन
पोस्ट आफिस में पार्सल और स्पीड पोस्ट करने जाने वाले लोगों को लंबी लाइनों से खासी परेशानी होती है। समय की बर्बादी से बचने के लिए वह कोरियर में पार्सल बुक करा देते हैं। इससे पोस्ट ऑफिस डिपार्टमेंट को काफी घाटा होता है। अफसर बताते हैं कि इस सुविधा से एक दफा फिर पोस्ट आफिस की तरफ लोगों को रुख बढ़ेगा।
