Bigg Boss16: घर में चल रही नॉमिनेशन की गोली, अब्दु और साजिद के बीच फंसी निमृत
नॉमिनेशन प्रोसेस में जो सबसे मुस्किल स्थित में है वो है निमृत। नॉमिनेशन में जब निमृत की बारी आती है तो वह मुश्किल में फंस जाती हैं। निमृत को जिन दो कंटेस्टेंट्स में किसी एक को नॉमिनेट करना है, वह हैं उनके दोस्त अब्दु रोजिक और साजिद खान।
मुंबई। बिग बॉस 16 अब फिनाले की ओर बढ़ रहा है। फिनाले में चंद हफ्ते ही बचे हैं और अब घर में कंटेस्टेंट्स ने अपना गेम बदलना शुरू कर दिया है। वही सुंबुल के भी तेवर बदलने लगे हैं। वह खुद के लिए स्टैंड लेने लगी हैं। जिसकी झलक अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो वीडियो में दिखाई रही हैं। जहां एक तरफ अपनों के लिए खड़े होने को लेकर शालीन और सुम्बुल के बीच बड़ा झगड़ा हो जाता है, वहीं नॉमिनेशन टास्क के दौरान भी दोनों के बीच तनातनी देखने को मिलने वाली है।
ये भी पढ़ें:-Birthday Boy: Kiss करने में Kartik की टांय-टांय फिस्स... 37 रीटेक में निकला पसीना, झेला डायरेक्टर का गुस्सा
गौतम बिग बॉस 16 से बेघर
गौतम इस हफ्ते बिग बॉस 16 से बेघर हो गए हैं। बिग बॉस मेकर्स ने अपकमिंग वीडियो शेयर किया है, जिसमें घर में नए कैप्टन के सलेक्शन के बाद नॉमिनेशन होते दिखाई दे रहा है। वहीं प्रोमो वीडियो में नॉमिनेशन के दौरान शालीन भनोट और के बीच की कड़वाहट आते दिखाई देता है। मेकर्स ने 22 नवंबर को आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें नॉमिनेशन की प्रोसेस दिखाई जाएगी। दूसरी और नृमत जो सबसे मुस्किल में पढ़ गई हैं। वह साजिद और अब्दु रोजिक को लेकर फंस जाती हैं।
निमृत के सामने अब्दु और साजिद, किसे करेंगी नॉमिनेट ?
नॉमिनेशन प्रोसेस में जो सबसे मुस्किल स्थित में है वो है निमृत। नॉमिनेशन में जब निमृत की बारी आती है तो वह मुश्किल में फंस जाती हैं। निमृत को जिन दो कंटेस्टेंट्स में किसी एक को नॉमिनेट करना है, वह हैं उनके दोस्त अब्दु रोजिक और साजिद खान।
दिलचस्प होगा एपिसोड
निमृत के चेहरे पर दुविधा की लकीरें साफ नजर भी आती है। प्रोमो में निमृत बोलती दिखाई देती हैं कि ये फैसला उनके लिए बहुत मुश्किल है। दोनों ही उनके काफी क्लोज हैं। हालांकि यह कहकर निमृत बुलेट शूट करती हैं। लेकिन निमृत ने अब्दु रोजिक और साजिद खान में से किसे नॉमिनेट करेंगी, यह आने वाले एपिसोड में देखना दिलचस्प होगा।
ये भी पढ़ें:-रवीना की शिकायत, वन विहार में बदमाश बाघों पर करते हैं पथराव
