रवीना की शिकायत, वन विहार में बदमाश बाघों पर करते हैं पथराव

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

टंडन ने ट्वीट में कहा है कि वन विहार में पर्यटक (बदमाश) बाघों पर पथराव करते हैं। ऐसा न करने के लिए कहने पर हंसते हैं, पिंजरे को हिलाते हैं और पत्थर फेंकते हैं। यहां बाघों के लिए कोई सुरक्षा नहीं है।

भोपाल। फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन ने ट्विटर पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित वन विहार में बाघों पर बदमाशों द्वारा पथराव की शिकायत करते हुए कहा है कि यहां बाघों के लिए सुरक्षा का प्रावधान नहीं है।

ये भी पढ़ें:-क्यूबा के गायक-गीतकार व ग्रैमी-विजेता पाब्लो मिलानेस का निधन, 79 वर्ष की उम्र में ली अन्तिम सांस

टंडन ने ट्वीट में कहा है कि वन विहार में पर्यटक (बदमाश) बाघों पर पथराव करते हैं। ऐसा न करने के लिए कहने पर हंसते हैं, पिंजरे को हिलाते हैं और पत्थर फेंकते हैं। उन्होंने इसके साथ ही कहा कि यहां बाघों के लिए कोई सुरक्षा नहीं है।

ये भी पढ़ें:-Social Media इन्फ्लुएंसर राउडी भाटी की सड़क हादसे में मौत, कार सवार दो दोस्त घायल

संबंधित समाचार