संभल: वीनस चीनी मिल के प्रतिनिधि गन्ना सचिव के सामने वादे से मुकरे, भड़के किसान
चीनी प्रबंधन को दी आरपार की लड़ाई की चेतावनी
संभल/चन्दौसी, अमृत विचार। गन्ना क्रय केंद्र बदलने के विरोध में अमियापुर पचाक गांव में चल रहे धरने के छठे दिन मंगलवार को वीनस चीनी मिल प्रशासन के प्रतिनिधि गन्ना सचिव के सामने अपने वादे से मुकर गए। इसके बाद किसानों में रोष बढ़ गया। उन्होंने चीनी प्रबंधन को आरपार की लड़ाई की चेतावनी दी है।
मंगलवार को जिला गन्ना अधिकारी डॉ. अजय कुमार के निर्देश पर वीनस चीनी मिल मझावली के प्रतिनिधि और किसानों के बीच तय हुआ कि वीनस चीनी मिल को किसान सुधरने का तीसरा मौका और देंगे। वीनस चीनी मिल के किसान पहले पेराई सत्र 2006 और 2007 व धरना स्थल पर तौल पर्ची की फोटो कॉपी लेकर बिलारी गन्ना सचिव को देगा। किसानों ने जिला गन्ना अधिकारी के कहने पर मिल को तीसरा मौका दिया। इसीलिए सुबह से ही गन्ना क्रय केंद्र से संबंधित 12 गांवों के किसान पर्ची की दो-दो फोटो कॉपी, बैंक की किताब और आधार कार्ड लेकर धरना स्थल पर पहुंचे। लेकिन वीनस मिल से गन्ना मिल प्रतिनिधि आनंदपाल सिंह गन्ना सचिव बिलारी आरके पाठक के सामने अपने वादे से मुकर गए।
उन्होंने कहा कि आज किसानों के खाते में गन्ना भुगतान नहीं किया जाएगा, बल्कि किसानों से पुराने गन्ने के भुगतान की प्रतियां जमा की जाएंगी और गन्ना भुगतान की तारीख बाद में बताई जाएगी। गन्ना सचिव आरके पाठक ने बताया कि सोमवार को जिला गन्ना अधिकारी के सामने वीनस मिल के जीएम शाहिद खान ने वादा किया था कि किसानों से पर्ची की फोटो कॉपी, बैंक की पासबुक और आधार कार्ड लेकर उनको जमा करके हम भुगतान किसानों के खाते में कराएंगे, लेकिन आप अपनी बात से मुकर रहे हैं।
गन्ना सचिव ने कहा कि जब आपकी भुगतान करने की मंशा नहीं है। इसके बाद किसान भड़क गए। उन्हेंने वीनस मिल को गन्ना किसी भी कीमत पर नहीं देने का निर्णय लिया। भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह ने कहा कि वीनस चीनी मिल ने किसानों का सत्र 2006- 2007 और सत्र 2011 का भुगतान नहीं किया है। भारतीय किसान संघ किसी भी कीमत पर किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगा।
इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के विभाग संगठन मंत्री रमेश चंद्र, प्रांत जैविक प्रमुख जुगनेश राघव, शेर सिंह मीना, ग्राम प्रधान बरौली सोहनलाल मौर्य, चौधरी छत्रपाल सिंह, ग्राम प्रधान कुवरपुर सुरेश सैनी, महेश चंद्र जाटव, जोगिंदर पाल , ग्राम प्रधान मुकेश ग्राम खासेपुर, संजय, विनोद कुमार सिंह, ठाकुर प्रमोद कुमार सिंह, छबि लाल मीणा, चौधरी अतर सिंह, हरद्वारी लाल, वीरेंद्र सिंह प्रजापति, ओम प्रकाश, रमन ग्राम प्रधान उमरा गोपालपुर, चौधरी सुरेश कुमार ग्राम अमियापुर आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- प्रदेश का नंबर वन जिला बनेगा रामपुर : जितिन
