Indian Railway: यात्री गण कृपया ध्यान दें, 23 ट्रेनों के मार्ग बदले, छह ट्रेनें निरस्त, यहां देखें- पूरी लिस्ट
Indian Railway कानपुर में ठंड के चलते ट्रेनों में किया बदलाव।
Indian Railway कानपुर में ठंड के चलते 23 ट्रेनों के मार्ग बदले गए है। इसमें छह ट्रेनें निरस्त भी की गई है। इसमें कई ट्रेनों को इटावा उदी मोड़ रूट पर भी चलाया जाएगा।
कानपुर, अमृत विचार। Indian Railway बुधवार से अलग-अलग दिनों में रेलवे ने 23 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया है। इनमें कई ट्रेनों को इटावा उदी मोड़ रूट पर भी चलाया जाएगा। यह परिवर्तन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी -कानपुर सेन्ट्रल खंड के उसरगांव-कालपी-चौंराह के 14 किमी के मध्य दोहरीकरण कार्य के चलते किया गया है। इस कार्य के चलते यहां नॉन इंटलॉकिंग कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही एक ट्रेन का आंशिक सहित छह को निरस्त किया गया है।
जानें किन ट्रेनों के मार्ग में किया गया परिवर्तन
- ग्वालियर -बरौनी (11123/11124) ट्रेन के मार्ग में परिवर्तन करते हुए उसके रूट में ग्वालियर, उदी मोड़, इटावा को शामिल किया गया है। इसमें डबरा, दतिया, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई , कालपी ,पोखरायां स्टॉपेज स्थगित किए गए हैं। यह परिवर्तन 24 से 30 नवंबर तक रहेगा।
- लोकमान्य तिलक (ट.) (12143) सुल्तानपुर से झांसी, ग्वालियर, उदी मोड़, इटावा होते हुए कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। उरई स्टॉपेज स्थगित कियाग यह परिवर्तन 27 नवंबर को रहेगा।
-एमजी रामचंद्रन सेंट्रल (16093) ट्रेन 30 नवंबर को लखनऊ से उरई स्टॉपेज स्थगित करते हुए वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, आगरा कैंट होते हुए कानपुर सेन्ट्रल पहुंचेगी।
गुवाहाटी ट्रेन (19306) 27 नवंबर को उरई स्टॉपेज स्थगित करते हुए इंदौर से कानपुर सेंट्रल, आगरा कैंट, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी मार्ग पर चलेगी।
पनवेल ट्रेन (15066) गोरखपुर से झांसी, ग्वालियर, उदी मोड़, इटावा होते हुए कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। उरई स्टॉपेज स्थगित रहेगा। यह परिवर्तन 23, 25, 26, 28, 29 नवंबर को रहेगा।
-गोरखपुर–बांद्रा (ट.) ट्रेन (15067) 30 नवंबर को कानपुर सेंट्रल, इटावा, उदी मोड़ होते हुए ग्वालियर पहुंचेगी।
लोकमान्य तिलक (ट.) (12173) ट्रेन 27 व 29 नवंबर को प्रतापगढ़ से झांसी, ग्वालियर, उदी मोड़, इटावा, कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी।
छपरा-लोकमान्य तिलक (ट.) (15101) ट्रेन 29 नवंबर को प्रयागराज, मानिकपुर, झांसी, फतेहपुर, गोविन्दपुरी, उरई 29.11.22 1
10 15102 लोकमान्य तिलक (ट.) ट्रेन 24 नवंबर को छपरा से वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, मानिकपुर होते हुए प्रयागराज पहुंचेगी, उसका फतेहपुर, गोविंदपुरी और उरई स्टेशन पर स्टापेज स्थगित रहेगा।
-हैदराबाद ट्रेन (02575) 25 नवंबर को गोरखपुर से झांसी, आगरा कैंट, कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी । इस ट्रेन का एक दिन के लिए उरई , पोखरायां स्टापेज स्थगित रहेगा।
-गोरखपुर-हैदराबाद ट्रेन (02576) 27 नवंबर को कानपुर सेंट्रल, आगरा कैंट, झांसी पहुंचेगी, इसका भी उरई, पोखरायां स्टॉपेज स्थगित रहेगा।
लोकमान्य तिलक (ट.) (02576) ट्रेन सीतापुर से झांसी, ग्वालियर, उदी मोड़, इटावा, कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। यह परिवर्तन 23, 26, 28 नवंबर को रहेगा।
लोकमान्य तिलक (ट.) (11079) ट्रेन का 24 नवंबर को मार्ग गोरखपुर से झांसी, ग्वालियर, उदी मोड़, इटावा, कानपुर सेंट्रल रहेगा।
गोरखपुर (12511) ट्रेन 24, 25 और 27 नवंबर को कोचुवेली से कानपुर सेन्ट्रल, आगरा कैंट, झांसी मार्ग पर चलेगी।
गोरखपुर (12589) ट्रेन 30 नवंबर को सिकंदराबाद से कानपुर सेंट्रल, आगरा कैंट, झांसी मार्ग पर चलेगी।
बरौनी-एर्णाकुलम (12521) ट्रेन 28 नवंबर को कानपुर सेंट्रल, आगरा कैंट, झांसी मार्ग पर चलेगी।
गोरखपुर-यशवंतपुर (12591) ट्रेन 26 नवंबर को कानपुर सेंट्रल, आगरा कैंट, झांसी होकर चलेंगी।
गोरखपुर – यशवंतपुर ट्रेन (22533) 28 नवंबर को कानपुर सेंट्रल, आगरा कैंट, झांसी होकर चलेंगी।
सिकंदराबाद -सूबेदारगंज (04121) ट्रेन 24 नवंबर को ललितपुर, खजुराहो, मानिकपुर, प्रयागराज, सूबेदारगंज होकर चलेगी् इसका फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, पोखरायां, उरई, झांसी स्टॉपेज स्थगित रहेगा।
सूबेदारगंज -सिकंदराबाद ट्रेन (04122) 25 नवंबर को सूबेदारगंज, प्रयागराज, मानिकपुर, खजुराहो, ललितपुर होकर निकलेगी, फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, पोखरायां, उरई, झांसी स्टॉपेज स्थगित रहेंगे।
वाराणसी-गांधीनगर कैपिटल (22467) 30 नवंबर को गोविंदपुरी, इटावा, उदी मोड़, ग्वालियर, झांसी होकर चलेगी।
इंदौर -वाराणसी (20414) ट्रेन 30 नवंबर को वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, आगरा कैंट, कानपुर सेंट्रल होकर निकलेगी।
ये ट्रेनें हुईं निरस्त
उरई -कानपुर सेन्ट्रल-उरई (01813/01814) ट्रेन 24 से 30 नवंबर तक निरस्त
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ (01823) ट्रेन 24 से 30 नवंबर तक निरस्त रहेगी।
लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी (01824)24 से 30 नवंबर तक निरस्त रहेगी।
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ (11109) ट्रेन 30 नवंबर को निरस्त रहेगी।
लखनऊ्र-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी (11110) को 30 नवंबर को निरस्त किया गया है।
