तापसी पन्नू की फिल्म ‘ब्लर’ ओटीटी मंच पर होगी रिलीज, पोस्टर से साथ सामने आई डेट

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुंबई। अभिनेत्री तापसी पन्नू की फिल्म ‘ब्लर’ ओटीटी मंच ‘जी5’ पर अगले महीने रिलीज होगी। ‘ओवर द टॉप’ (ओटीटी) मंचों पर इंटरनेट के माध्यम से फिल्म व अन्य डिजिटल सामग्री (कंटेंट) उपलब्ध कराई जाती है। फिल्म ‘ब्लर’ में अभिनेता गुल्शन देवय्या भी नजर आएंगे। 

इसका निर्देशन अजय बहल ने किया है और इसका निर्माण पन्नू की निर्माण कंपनी ‘ऑउटसाइडर्स फिल्म्स’ के बैनर तले किया गया है। पन्नू ने ट्विटर पर फिल्म का ‘मोशन पोस्टर’ साझा करते हुए लिखा, ‘‘ फिल्म ‘ब्लर’ नौ दिसंबर को जी5 पर रिलीज होगी।’’ फिल्म ‘ब्लर’ की कहानी पवन सोनी और बहल ने लिखी है। 

तापसी पन्नू की अपकमिंग फिल्म 'ब्लर' के लिए फैंस काफी बेताब नजर आ रहे हैं। फिल्म के मोशन पोस्टर ने दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। मालूम हो कि तापसी पन्नू की 'कलंक' स्पेनिश हॉरर थ्रिलर 'जूलिया की आंखें' का हिंदी रीमेक है। साल 2010 में आई इस स्पेनिश फिल्म में दो जुड़वां बहनों की कहानी दिखाई गई थी। इस फिल्म में तापसी के साथ अभिनेता गुलशन दवैया भी मुख्य भूमिका में नजर आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- 'गोविंदा नाम मेरा' से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे रंजीत के बेटे जीवा, विक्की कौशल के साथ मचाएंगे धमाल

संबंधित समाचार