इंस्टाग्राम में भी है ट्विटर वाला ये खास फीचर, ये खास चीज भी कर सकते हैं शेयर, इन स्टेप्स को करें फॉलो

इंस्टाग्राम में भी है ट्विटर वाला ये खास फीचर, ये खास चीज भी कर सकते हैं शेयर, इन स्टेप्स को करें फॉलो

आज के दौर में सोशल मीडिया से हर इंसान जुड़ा हुआ है। चाहे फेसबुक हो या इंस्टाग्राम हो या ट्विटर हो इस पर लोग अपने विचारों को शेयर करते हैं। वहीं इंस्टाग्राम में शॉर्ट वीडियो मेकिंग और फोटो अपलोडिंग के अलावा यूजर्स को डायरेक्ट मैसेज की सुविधा भी मिलती है। बता दें फेसबुक की तरह इंस्टाग्राम में भी यूजर्स को डीएम और स्टोरीज के लिए पोल्स फीचर मिलता है। इसके फीचर का इस्तेमाल करके यूजर्स अपने फॉलोवर्स से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं।

ये भी पढे़ं-  चीनी iPhone फैक्टरी में मचा बवाल, वेतन विवाद को लेकर भड़के कर्मचारी

बता दें इस फीचर में एक सवाल होता है और इसके आंसर के लिए आप लोगों को पोल में 2-3 ऑप्शन भी दे सकते हैं। हाल ही में पोल्स फीचर को इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप में भी शामिल कर लिया गया है। अगर आप भी अभी तक भी इस फीचर से वाकिफ नहीं हैं और इसको इस्तेमाल करना चाहते हैं तो परेशान न हों। आज हम आपको बताते हैं कि इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज में आप कैसे पोल क्रिएट इस फीचर का फायदा उठा सकते हैं। 

इंस्टाग्राम में पोल फीचर का ऐसे करें यूज 
अगर आप इंस्टाग्राम उसे करते हैं तो आपके पास चाहे एंड्रॉयड मोबाइल हो या iOS डिवाइस, आप दोनों पर ही डायरेक्ट मैसेज के जरिए किसी को भी पोल भेज सकते हैं। बता दें ये सुविधा बिल्कुल ऐसे ही काम करती हैं जैसे आप स्टोरी में पोल स्टिकर ऐड करते हैं। ग्रुप चैट में पोल के नतीजे सभी ग्रुप मेंबर्स को दिखाई देंगे, क्योंकि ये रियल टाइम में डाले जाते हैं। अगर आप भी पोल क्रिएट करना चाहते हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऐसा कर सकते हैं। 

सबसे पहले अपने डिवाइस में इंस्टाग्राम एप को ओपन करें।
अब राइट साइड में सबसे ऊपर आ रहे DM के आइकन पर क्लिक कर दें। 
अब उस ग्रुप को ओपन करें जिसमें आप पोल क्रिएट करना चाहते हैं।
अब नीचे की तरफ मैसेज बार के पास दिख रहे स्टीकर ऑप्शन पर क्लिक कर दें।  
इस पर क्लिक करते ही आपके सामने Avataer, Selfie और Poll जैसे ऑप्शन खुलकर आएंगे।
अब यहां पोल पर क्लिक कर दें। 
अब इसमें अपने सवाल और उसके ऑप्शन ऐड करके नीचे आ रहे क्रिएट पोल पर क्लिक कर दें।

वहीं ये भी बता दें कि पोल फीचर केवल स्टोरीज और ग्रुप चैट तक ही सीमित नहीं है। अगर आप DM में भी कोई फोटो या वीडियो शेयर करते हैं, तो उसमें कस्टम पोल स्टिकर भी ऐड कर सकते हैं। इसका तरीका भी हम आपको बताने जा रहे हैं। 

फोटो और वीडियो के साथ ऐसे जोड़ें पोल
इंस्टाग्राम पर अपना डायरेक्ट मैसेज सेक्शन ओपन करें।
अब उस चैट पर जाएं, जिसमें आप फोटो और वीडियो के साथ पोल ऐड करना चाहते हैं।
अब कैमरा आइकन पर क्लिक करके अपना फोटो या वीडियो चुन लें।
अब स्टीकर आइकन पर क्लिक कर दें।
यहां आपको पोल के ऑप्शन क्लिक करके ऊपर बताए गए तरीके से पोल क्रिएट करना है। 

ये भी पढे़ं-  Elon Musk ने रोका Twitter पर '8 डॉलर में Blue Tick' प्‍लान!, आलोचकों से कहा- Namaste