सोनभद्र में रोडवेज बस की टक्कर से नर्सिंग छात्रा की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सोनभद्र। यूपी में सोनभद्र जिले के करमा क्षेत्र में घर से कॉलेज के लिए जा रही नर्सिंग की छात्रा की रोडवेज बस के चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि भरूहा गांव निवासी सुरजन मौर्या की पुत्री संध्या मौर्या (22) राबर्ट्सगंज शहर के एक कालेज में जीएनएम नर्सिंग की पढ़ाई करती थी।

गुरुवार सुबह वह अ पने घर से वह कालेज जाने के लिए निकली और सड़क पर वाहन का इंतजार करने लगी कि तभी मिर्जापुर से राबर्ट्सगंज की तरफ आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस की चपेट में आ गई। परिजन निजी साधन से उसे जिला अस्पताल के लिए ले गए जहां उपचार के दौरान संध्या की मौत हो गयी। पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया गया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

संबंधित समाचार