बरेली: पासपोर्ट ऑफिस का सर्वर घंटों रहा डाउन, लोगों ने किया हंगामा

बरेली: पासपोर्ट ऑफिस का सर्वर घंटों रहा डाउन, लोगों ने किया हंगामा

बरेली,अमृत विचार। पासपोर्ट ऑफिस का आज आल इंडिया साढ़े तीन बजे से सर्वर डाउन हो गया। अन्य जनपदों से पासपोर्ट बनवाने आए लोगों ने सर्वर ठप होने पर काफी हंगामा किया। काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल रहा। लगभग छह बजे के समय सर्वर सही होने से लोगों ने राहत की सांस ली और उनके पासपोर्ट आवेदन लेकर पासपोर्ट बनाने की प्रकिया शुरू की गई।

यह भी पढ़ें- बरेली: कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन, किसानों को डीएपी उचित दर और आसानी से उपलब्ध कराने की मांग

इस दौरान पासपोर्ट ऑफिस में तैनात अधिकारी ने बताया आज अचानक साढ़े तीन बजे के समय आल इंडिया पासपोर्ट ऑफिस का सर्वर डाउन हो गया। जिस कारण आवेदकों को काफी परेशानी हुई, लेकिन जैसे ही शाम छह बजे के समय सर्वर सही हुआ। काम को तेजी से शुरू कर दिया गया। उनकी टीम सर्वर डाउन होने से देर रात तक काम करने के बाद ही ऑफिस बंद करेगी। बाहर से आए लोगों को दिक्कत न हो इसलिए काम तेजी से किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- बरेली: ग्राम समाज की जमीन पर भू-माफिया होटल बनाकर करना चाहता है कब्जा, महिला ने दर्ज कराई शिकायत

ताजा समाचार