बरेली: निधि खर्च करने में कैंट विधायक फिसड्डी, वनमंत्री सबसे आगे

कछुआ चाल से विकास कार्य करा रहे भाजपा के पांच विधायक

बरेली: निधि खर्च करने में कैंट विधायक फिसड्डी, वनमंत्री सबसे आगे

मोनिस खान/बरेली, अमृत विचार। जनपद के सभी नौ विधायकों में विधायक निधि खर्च करने के मामले में नगर विधायक एवं वनमंत्री डा. अरुण कुमार ने बाजी मारी है, जबकि विधायक निधि खर्च करने के मामले में कैंट विधायक संजीव अग्रवाल फिसड्डी साबित हुए हैं। उन्होंने अपनी विधायक निधि से अभी तक एक रुपये तक खर्च नहीं किया है। विकास भवन से मिली रिपोर्ट के अनुसार विधायक संजीव अग्रवाल ने विधानसभा क्षेत्र में कराए जाने वाले विकास कार्यों के प्रस्ताव अभी तक उपलब्ध नहीं कराए हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: नदी में मिली लापता युवक की लाश, हत्या की आशंका

यह स्थिति तब है, जब सरकार द्वारा सभी विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य तेजी से कराने का दावा किया जा रहा है। डा. अरुण कुमार और मीरगंज विधायक डा. डीसी वर्मा को छोड़ दें तो आंवला विधायक एवं पशुधन एवं दुग्ध पालन मंत्री धर्मपाल समेत बीजेपी के अन्य विधायक लगभग 30 प्रतिशत विधायक निधि भी खर्च नहीं कर पाए हैं। भाजपा के पांच विधायक कछुआ चाल से विकास कार्य करा रहे हैं।

बरेली जिले में नौ विधानसभाएं हैं, जिनमें से शहर, कैंट, बिथरी, आंवला, मीरगंज, फरीदपुर, नवाबगंज विधानसभा पर भाजपा का कब्जा है। सरकार का गठन हुए लगभग आठ महीने बीत चुके हैं। डा. अरुण कुमार व डा. डीसी वर्मा को छोड़ किसी अन्य विधायक ने विकास कार्यों में अधिक दिलचस्पी नहीं दिखाई है। हर विधायक को 1.5 करोड़ रुपये विधायक निधि के मिले हैं। आंकड़ों के अनुसार पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह अपनी विधायक निधि से महज 26 लाख रुपए ही खर्च कर पाए हैं। उनकी 1.24 करोड़ रुपये की विधायक निधि खर्च करनी शेष है।

बिथरी विधायक डा. राघवेंद्र शर्मा विधायक निधि से 34 लाख रुपये ही अब तक खर्च कर पाए हैं। विधायक निधि के 116 लाख रुपये बचे हुए हैं। नवाबगंज विधायक डा. एमपी आर्या विधायक निधि से सिर्फ 15 लाख रुपये के विकास कार्य ही करा पाए हैं। उनकी 135 लाख रुपये की विधायक निधि बची हुई है। मीरगंज विधायक डा. डीसी वर्मा ने विधायक निधि से अब तक 1.41 करोड़ रुपये विकास कार्य में खर्च किए हैं, जबकि 9 लाख रुपये उनकी विधायक निधि के बचे हैं। भाजपा विधायकों में सबसे खराब स्थिति कैंट विधायक की है। उनकी पूरी 1.5 करोड़ रुपये की विधायक निधि खर्च करने को बची है। जबकि नगर विधायक अपनी विधायक निधि के 1.5 करोड़ रुपये परियोजनाओं पर खर्च चुके हैं।

सपा विधायकों ने दिखाई परियोजनाओं में दिलचस्पी
विधायक निधि खर्च करने के मामले में सपा विधायक भी आगे हैं। भोजीपुरा सपा विधायक शहजिल इस्लाम व बहेड़ी सपा विधायक अताउर्रहमान ने अपनी विधायक निधि का एक बड़ा हिस्सा परियोजनाओं में खर्च किया है। शहजिल इस्लाम ने निधि से 87 लाख रुपये खर्च किए गए हैं। लगभग 63 लाख रुपए शेष बचे हैं। अताउर्रहमान ने भी अपने क्षेत्र के विकास कार्यों में दिलचस्पी दिखाई है। उन्होंने परियोजनाओं पर 1.19 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। उनकी विधायक निधि के 31 लाख रुपए खर्च करना अभी बाकी हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: एलायंस बिल्डर्स से जुड़े सात बिल्डरों के खिलाफ वारंट जारी, लगातार दबिश दे रही पुलिस