उपचुनाव प्रचार में बोले शिवपाल, कहा- बहू ने कहा तो हम सब आये साथ 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

मैनपुरी, अमृत विचार। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव के चुनाव प्रचार में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव का पूरा परिवार लगा है। हालांकि भारतीय जनता पार्टी इसे परिवारवाद बता चुकी है। शुक्रवार को चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया के सवालों पर जसवंतनगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि डिंपल परिवार की बहू है और उनके कहने पर ही पूरा परिवार एक हुआ है। उन्होंने कहा कि विपक्षियों के लाख दावों के बावजूद मैनपुरी की जनता का हमे आशीर्वाद मिला है और हम यहां जीत का रिकॉर्ड बनाएंगे। 

बताते चलें कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में डिंपल यादव समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी हैं। उनके पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए अखिलेश यादव, शिवपाल यादव , रामगोपाल यादव सहित पूरा परिवार लगा है। सभी लगातार मंच साझा कर कार्यकर्ताओं से जीत की अपील कर रहे हैं। 

संबंधित समाचार