लखनऊ : चारबाग से कैसरबाग बस अड्डे शिफ्ट होंगी 24 बसें, जाम से मिलेगी निजात

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ। जाम लगने व यात्रियों की परेशानी को देखते हुए राज्य सड़क परिवहन निगम प्रशासन ने चारबाग बस स्टेशन से चलने वाली रोडवेज की 24 बसों को कैसरबाग बस अड्डे पर शिफ्ट करने का निर्णय लिया है। ये बसें गोरखपुर, बहराइच, गोण्डा, बलरामपुर के लिए चलाई जाएंगी। 

कैसरबाग होकर चारबाग जाने वाली बसें अक्सर एक से दो घंटे जाम में फंस जाती हैं। इससे बसों का अतिरिक्त ईंधन जलने के साथ ही समय भी नष्ट होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जाम के चलते बसें समय सारणी के हिसाब से नहीं चल पाती हैं। बसों के जाम में फंसने से अक्सर यात्री देरी से बसें रवाना होने की शिकायतें निगम के हेल्पलाइन नंबर पर करते हैं।

ऐसे में इस मामले का संज्ञान लेकर लखनऊ परिक्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज पुंडीर ने दो दर्जन बसों को चारबाग से हटाकर कैसरबाग से चलाने की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। इस निर्णय से यात्रियों को समस्याओं से निजात मिलने के साथ समय से बसें उपलब्ध हो सकेंगी। चारबाग से बसें शिफ्ट होने से प्रति 1 घंटे समय और ₹1000 के ईंधन की बचत होगी ।

संबंधित समाचार