मुरादाबाद : एमडीए मास्टर प्लान में नई कालोनी से वंचित शहर, पिछले 10 सालों से नहीं खरीदी जमीन

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सूरते हाल: बोर्ड की बैठक में महायोजना 2031 का मास्टर प्लान हुआ पास

मुरादाबाद,अमृत विचार। मौजूदा समय में शहर में नई कालोनी की काफी जरूरत है। पुराने शहर में रहने वाले लोग कांठ रोड और दिल्ली रोड पर बसना चाहते हैं, लेकिन मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने पिछले 10 सालों से शहर में कोई नई कालोनी नहीं बसाई है। जबकि शहर के लोगों के लिए नई कालोनी की आवश्यकता है। दो दिन पहले विकास प्राधिकरण की बोर्ड में बैठक में महायोजना 2031 का मास्टर प्लान पास हुआ है, लेकिन उसमें भी प्राधिकरण ने कोई नई कालोनी बनाने को कोई कार्ययोजना नहीं बनाई है। जिससे शहर के लोगों में मायूसी है।

एमडीए गजरौला में बसाएगा नई कालोनी 
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने शहर में नई कालोनी बनाने के बजाए पड़ोसी जिला अमरोहा की औद्योगिक नगरी गजरौला में कालोनी बसाने का निर्णय लिया। इसके लिए गजरौला में हाईवे पर मुरादाबाद दिशा में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास 50 हेक्टेयर भूमि का चिह्नीकरण भी हो चुका है। जल्द ही मुरादाबाद विकास प्राधिकरण द्वारा इस योजना का कार्य शुरू कराया जायेगा। 

काजीपुरा में बननी थी नई कालोनी
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने महायोजना 2021 के तहत छह साल पहले काजीपुरा में नई कालोनी बनाने की योजना बनाई थी। जहां एमडीए ने कांठ रोड पर काजीपुरा के पास छह लेन स्मार्ट रोड बनाकर कालोनी बसाने की पहल की थी। कार्ययोजना के मुताबिक रोड बनाने के बाद उसके आसपास कालोनी बसाई जानी थी। एमडीए ने कालोनी बनाने के लिए 350 एकड़ जमीन को चिह्नित किया था। काजीपुरा में बसने वाली कालोनी में आवासीय भूखंड, मकानों के साथ स्कूल, नर्सिंग होम आदि प्रतिष्ठानों के लिए व्यावसायिक भूखंड की भी व्यवस्था करने का दावा किया जा रहा था। तत्कालीन एमडीए सचिव सर्वेश कुमार गुप्ता ने कई बार काजीपुरा में चिह्नित जमीन का निरीक्षण भी किया था। लेकिन जब किसानों से जमीन खरीदने की बारी आई तो बात नहीं बन सकी। इसलिए काजीपुरा में नई कालोनी की योजना भी अधूरी रह गई।

माडर्न टाउनशिप बनेगी सोनकपुर योजना 
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि फिलहाल शहर के लिए अभी कोई नई कालोनी प्रस्तावित नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि 14 साल पहले करोड़ों की लागत से बनी सोनकपुर योजना को ही माडर्न टाउनशिप बनाया जायेगा। नई कालोनी महायोजना का हिस्सा नहीं है। महायोजना को जिस क्षेत्र को आवासीय रखा है, वहां कभी भी नई कालोनी विकसित की जा सकती है। जिसके लिए एमडीए के बोर्ड में प्रस्ताव लाया जायेगा।

ये भी पढे़ं :  मुरादाबाद: नौ करोड़ के गबन में सेवानिवृत्त व्यापार कर अधिकारी गिरफ्तार

संबंधित समाचार