बरेली कॉलेज की छात्रा को बहला फुसलाकर ले गया शोहदा, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पीड़ित पिता की शिकायत पर किला पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

बरेली, अमृत विचार। कॉलेज गई छात्रा को शोहदा और उसका भाई बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए। पिता को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस से इसकी शिकायत की। किला के स्वाले नगर की रहने वाली युवती बरेली कॉलेज से पढ़ाई कर रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: अब निजी और सरकारी स्कूलों में NCERT की किताबों से पढ़ेंगे बच्चे

उनके पिता ने बताया कि उनकी बेटी 22 नवंबर को कॉलेज से टीसी लेने की बात कहकर घर से निकली थी। लेकिन वह रात तक वापस नहीं लौटी। पिता ने बेटी को कई जगह तलाश किया लेकिन उसका पता नहीं लग सका। बाद में उन्हें जानकारी हुई कि बजरिया मोतीलाल के रहने वाले गौरव और सौरव उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गए हैं। उनकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर युवती की तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- बरेली: दूसरे समुदाय की छात्रा से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस कर रही पुछताछ

संबंधित समाचार