यूपी में छात्रों को स्वयं प्रभा चैनल पर मिलेगी तकनीकी शिक्षा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के छात्रों को अब तकनीकी शिक्षा भी दूरदर्शन व स्वयं प्रभा चैनलों के माध्यम से मिलेगी। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने रविवार को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय एकेटीयू में स्वयंप्रभा चैनल पर विश्वविद्यालय की ओर से निर्मित डिजिटल कंटेंट के प्रसारण शुरूआत की। इस दौरान डिजिटल कंटेंट में प्राविधिक शिक्षा …
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के छात्रों को अब तकनीकी शिक्षा भी दूरदर्शन व स्वयं प्रभा चैनलों के माध्यम से मिलेगी। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने रविवार को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय एकेटीयू में स्वयंप्रभा चैनल पर विश्वविद्यालय की ओर से निर्मित डिजिटल कंटेंट के प्रसारण शुरूआत की। इस दौरान डिजिटल कंटेंट में प्राविधिक शिक्षा के डिग्री एवं डिप्लोमा दोनों के डिजिटल कंटेंट भी शामिल रहे।
विवि का डिजिटल कंटेंट स्वयंप्रभा के चैनल नंबर 15 पर प्रसारित किया जायेगा। प्रतिदिन सायंकाल 4 बजे, रात्रि 12 बजे एवं सुबह 8 बजे दो घंटे प्रसारित किया जायेगा। इस अवसर पर आनंदीबेन पटेल ने कहा कि एकेटीयू द्वारा कोविड-19 महामारी के इस दौर में नियमित रूप से ई-कंटेंट की उपलब्धता कराना सराहनीय रहा है। उन्होंने कहा लॉकडाउन के दौरान विश्वविद्यालय की ओर से 3 हजार घंटे के ई-कंटेंट को डिजिटली विद्यार्थियों तक पहुंचाने का कार्य भी प्रसंसनीय है।
उन्होंने कहा कि फिलहाल ऑनलाइन शिक्षा का ही विकल्प है। स्वयं प्रभा चैनल पर डिजिटल कंटेंट के प्रसारण का निर्णय ऐतिहासिक है। स्वयंप्रभा चैनल के माध्यम से सभी विद्यार्थियों तक प्राविधिक शिक्षा के गुणवत्तापूर्ण डिजिटल कंटेंट की उपलब्धता सुनिश्चित हो सकेगी। वहीं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय पाठक ने कहा कि एकेटीयू प्रदेश में ‘स्वयंप्रभा’ पर डिजिटल कंटेंट का प्रसारण शुरू करने वाला पहला प्राविधिक विवि बनने जा रहा है।
नियमित होगा प्रसारण
वहीं डीडीएच की ओर से प्रो. मंगल सुंदरम ने कहा कि स्वयं प्रभा के चैनल 15 पर एकेटीयू एवं डिप्लोमा सेक्टर के डिजिटल कंटेंट का नियमति प्रसारण किया जायेगा। इस अवसर पर विवि के प्रतिकुलपति प्रो. विनीत कंसल, वित्त अधिकारी जीपी सिंह, परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार, आईईटी के निदेशक प्रो. एचके पालीवाल, सीएएस के निदेशक प्रो. मनीष गौड़, यूपीआईडी के निदेशक प्रो. वीरेन्द्र पाठक, एफओए की डीन प्रो. वंदना सहगल, डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. ओपी सिंह, डीन पीजी प्रो. एमके दत्ता, डीनयूजी प्रो. सुबोध वैरिया एवं सम्बद्ध संस्थानों के चेयरमेन, निदेशक, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं ऑनलाइन शामिल हुए।
