लखनऊ: राजधानी के विकास नगर में 25 फीट धंसी सड़क, पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रोका आवागमन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। स्मार्ट सिटी में शुमार राजधानी लखनऊ की सड़कों की खस्ता हालत से जुड़ी खबरें सामने आती रहती हैं। ऐसे में खराब सड़कों की वजह से रोजाना कोई न कोई दुर्घटना होती हैं तो कभी नई बनी सड़क कुछ दिनों में ही जमीन के अंदर धंस जाती है। ऐसा ही मामला लखनऊ के विकासनगर से सामने आया है। जहां आज सोमवार की सुबह करीब नौ बजे सड़क का एक बड़ा हिस्सा जमीन में धंस गया।

दरअसल, सीवर लाइन पाइप फटने की वजह से विकासनगर में पावर हाउस की ओर जाने वाली सड़क 25 फीट नीचे धंस गई।  वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने बैरिकेडिंग लगा आवागमन को रोक दिया। हालांकि हादसे में किसी भी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। इसके अलावा मौके पर राहत कार्य के लिए जिम्मेदार टीम भी मौजूद है। पुलिस ने सड़क के किनारे बैरिकेडिंग लगाकर यातायात को रोक दिया है। हालांकि स्थानीय लोगों को इससे दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

मौके पर पहुंची लोहिया नगर पार्षद मिथिलेश चौहान ने बताया कि इससे पहले भी दो बार ऐसी घटना हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जमीन में सीवर टैंक लाइन निर्माण के दौरान गैस निकासी के लिए कोई प्रबंध नही किया गया। जिसके चलते ऐसी घटनाएं हो रही हैं। पार्षद ने पीडब्ल्यूडी, जलकल विभाग और नगर निगम से संपर्क करके उन्हें जल्द से जल्द मरम्मत करने की बात की है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: जंगल में बढ़ाई गई सतर्कता, डॉग स्क्वायड टीम ने ली वाहनों की तलाशी

संबंधित समाचार