बरेली: ब्लॉक के कारण एक घंटा जंक्शन पर खड़ी रही सियालदाह एक्सप्रेस, परेशान होते रहे यात्री

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचारा। जंक्शन पर बुधवार को सियालदाह एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो गया। सियालदाह एक्सप्रेस करीब एक घंटा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़ी रही। इसके अलावा अवध असम, अमरनाथ एक्सप्रेस, समेत कई ट्रेनें अलग अलग स्टेशनों पर खड़ी हो गईं।

यह भी पढ़ें- बरेली: पहले पति को दिखाया मृत, दूसरे से की शादी, अब तीसरे को ठगने की फिराक में महिला, पतियों ने SSP से लगाई न्याय की गुहार  

बताया जा रहा है कि रेलवे द्वारा डाउन लाइन पर ओएचई मेंटीनेंस के लिए एक घंटे का ब्लॉक दोपहर 1 बजे से दोपहर 2 बजे तक लिया गया था। कैंट से रसोइया के बीच ब्लॉक लिया गया था। ब्लॉक खुलने के बाद ट्रेनों का संचालन बहाल हो पाया। इस दौरान यात्रियों को परेशान होना पड़ा।

यह भी पढ़ें- बरेली: दिल्ली नगर निगम चुनाव कराने को लेकर बरेली से होमगार्ड रवाना

संबंधित समाचार