बरेली: एमजेपी रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय कराएगा 47वां एथलेटिक्स मीट, 1 दिसंबर से होगा आगाज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय हर साल की तरह इस बार भी अपना 47 वां एथलेटिक्स मीट का आयोजन करने जा रहा है। जिसमें मंडल के कई महाविद्यालय के छात्र हिस्सा लेगें। तीन दिन तक चलने वाली वाले इस एथलेटिक्स मीट का आगाज 1 दिसंबर से होगा वहीं इसका समापन 3 दिसंबर को होगा। इसमें मैन व वुमैन वर्ग के प्रतिभागी हिस्सा ले सकेगें।

ये भी पढ़ें- बरेली: पांच दिन से गायब छात्र का नहीं लगा कोई सुराग, परिजनों को सता रही अनहोनी की आशंका

इस बारे में जानकारी देते हुए क्रीणा सचिव डॉक्टर आलोक श्रीवास्तव ने बताया इस बार भी विश्वविद्यालय अपना 47 वां एथलेटिक्स मीट का आयोजन करने जा रहा है। जिसमें मंडल के कई विद्यालयों के छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें 59 टीमें पुरुष वर्ग व 43 टीमें महिला वर्ग की भाग ले रहीं है। अभी तक आठ सौ बच्चों के आवेदन आ चुके हैं। पीलीभीत, रामपुर, मुरादाबाद, संभल समेत कई महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं। बीते वर्ष हैमर थ्रो में महिला वर्ग को मेडल मिला था। बच्चों को इस प्रतियोगिता के जरीए आगे बढ़ने का सुनहरा मौका मिलेगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: पत्नी की हत्या का आरोपी फौजी गिरफ्तार, दो महीने पहले दिया था वारदात को अंजाम

 

संबंधित समाचार