बरेली: पत्नी की हत्या का आरोपी फौजी गिरफ्तार, दो महीने पहले दिया था वारदात को अंजाम

बरेली: पत्नी की हत्या का आरोपी फौजी गिरफ्तार, दो महीने पहले दिया था वारदात को अंजाम

बरेली, अमृत विचार। थाना कैंट पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। अभियुक्त की पहचान आकाश नि. मोहम्मदपुर सिस्ट थाना बहसूमा जिला मेरठ हाल पता जाट रेजीमेन्ट सेंटर कैंट बरेली के रूप में हुई है।

बरेली कैंट थाना पुलिस ने अपनी पत्नी की हत्या करने के मामले में फौजी आकाश को जाट रेजीमेंट सेंटर से गिरफ्तार कर लिया है। करीब दो महीने पहले आकाश ने अपनी पत्नी शिखा नैन की हत्या कर दी थी। शिखा के पिता नरेंद्र ने दहेज की खातिर हत्या के आरोप में अपने दामाद आकाश के खिलाफ कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

यह भी पढ़ें- बरेली: ब्लॉक के कारण एक घंटा जंक्शन पर खड़ी रही सियालदाह एक्सप्रेस, परेशान होते रहे यात्री

दरअसल, महिला सिपाही शिखा नैन की मौत के मामले में पति आकाश पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। आकाश सेना में जवान है और मेरठ का निवासी हैं। 2020 में आकाश और शिखा की शादी मेरठ में हुई थी। दोनों की पोस्टिंग बरेली में थी। आरोप है कि दंपती में आपस में विवाद रहता था। शिखा के नाक पर चोट के निशान मिले थे। पोस्टमार्टम के बाद जांच के लिए विसरा सुरक्षित रखा गया था। 

बागपत के गांव लधवाड़ी की निवासी शिखा वर्ष 2019 में बतौर सिपाही पुलिस में भर्ती हुई थीं। शिखा की शादी सात दिसंबर, 2020 को मेरठ निवासी आकाश से हुई। आकाश सेना में है। वर्तमान में उसकी बरेली के जाट रेजीमेंट में तैनाती है। आकाश और शिखा कैंट के सेमेट्री लाइन एरिया में रहते थे। पोस्टमार्टम हाउस पर शिखा के चाचा सतेंद्र और बाबा बालिस्टर नैन ने बताया था कि शिखा का छोटा भाई सागर नैन शिखा के साथ रहता था। दो दिन पहले एक्सीडेंट हो जाने पर शिखा ने छुट्टी मंजूर कराने के लिए प्रार्थना पत्र लेकर सागर को पुलिस लाइन भेजा था।

सागर जब पुलिस लाइन से लौट रहा था, तभी किसी पड़ोसी ने फोन पर उसे शिखा की तबीयत ज्यादा खराब होने की खबर दी। सागर घर पहुंचा तो शिखा का शव पड़ा मिला। सागर ने तुरंत मामले की सूचना परिजनों को दी। परिजनों ने कैंट थाना पुलिस को दी तहरीर में पति आकाश पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और हत्या करने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें- बरेली: दुकान पर बैठे शख्स की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में मौत 

ताजा समाचार

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रिश्वत लेने के आरोपी राजस्व निरीक्षक के मामले में सरकार से मांगा जवाब, जानिए क्या कहा?
Banda: मुख्तार अंसारी की फिर से बिगड़ी तबीयत; इलाज के लिए ले जाया गया मेडिकल कॉलेज
बहराइच: झाड़ियों में बैठा मिला तेंदुआ, सहमी डब्ल्यूटीआई टीम
बरेली: टोडरपुर स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते 4 ट्रेनें निरस्त, 7 की गईं रिशेड्यूल
लखनऊ: युवक ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे युवती पर बनाया कोर्ट मैरिज का दबाव, पीड़िता ने पुलिस से लगाई गुहार...
पीलीभीत: अब जांच के लिए नहीं होगा भटकना, मेडिकल कॉलेज को मिली दो नई मशीनें...जानिए कौन-कौन सी हो सकेंगी जांच