हल्द्वानी: गौला बाईपास पर वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड के जनपद नैनीताल के हल्द्वानी में गौला बाईपास रोड पर अज्ञात कारणों के चलते व्यक्ति की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि ट्रंचिंग ग्राउंड के पास एक व्यक्ति को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई है। 

मिली जानकारी के अनुसार गौलापार बाईपास रोड स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड के पास यासीन पुत्र अब्दुल रहमान निवासी लाइन नम्बर 18 आज़ाद नगर हल्द्वानी को किसी वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को समय रहते उपचार के लिए सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके उपचार के दौरान मौत हो गई है। वहीं नगर आयुक्त का कहना है कि मौत कैसे हुई किस कारण हुई..? क्या नगर निगम की कूड़ा गाड़ी की चपेट में आने से ये हादसा हुआ...? इसके बारे में जानने का प्रयास किया जा रहा है जो कि जांच में सामने आ जाएगा फिलहाल पंचायतनामा भर शव के पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है। 

संबंधित समाचार