कचरा मैनेजमेंट के लिए 219 गांवों में भेजी धनराशि :निदेशक
अवध विश्वविद्यालय के सभागार में मंडल के 219 ग्राम प्रधानों का हुआ जमावड़ा
अमृत विचार, अयोध्या। अवध विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद सभागार में स्वच्छ भारत मिशन फेज 2 की मंडलीय समीक्षा बैठक में ग्राम प्रधान व सचिवों का जमावड़ा हुआ। इस मौके पर पहुंचे निदेशक पंचायती राज अनुज झा ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों के ठोस कचरा व द्रव्य कचरे का मैनेजमेंट किया जाएगा। इसके लिए मंडल के सभी 219 गांव में धनराशि भेजी गई है। यह कार्ययोजना सभी गांवों में शुरू होगी।
.jpg)
डीडी पंचायत आरएस चौधरी के मार्गदर्शन में आयोजित बैठक के दौरान कमिश्नर गौरव दयाल व मंडल के पांचों जिलों के सीडीओ मौजूद रहे। इस दौरान निदेशक पंचायती राज झा ने कहा कि आने वाले समय में सभी गांव को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए अच्छी कार्ययोजना शुरू हुई है। बैठक में अयोध्या मंडल के बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर,अंबेडकरनगर व अयोध्या के समस्त जिला पंचायत राज अधिकारी/अपर जिला पंचायत राज अधिकारी, कंसलटिंग इंजीनियर भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -उन्नाव: नकाबपोश महिला ने ज्वैलरी शॉप में ताला तोड़ने का किया प्रयास, सीसीटीवी में हुई कैद
