अयोध्या: सांस्कृतिक संध्या के साथ संपन्न हुआ चार दिवसीय रामायण मेला
प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया
अयोध्या, अमृत विचार। राम कथा पार्क में चल रहा चार दिवसीय 41 वां रामायण मेला सांस्कृतिक संध्या के साथ संपन्न हुआ। सांस्कृतिक संध्या का शुभारंभ जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद ने तुलसी दास जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस अवसर पर चार दिवसीय कार्यक्रम के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
सम्मान समारोह के तहत रामायण मेला समिति की ओर से रामलीला मंचन के लिए झुनझुनवाला डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, रामायण चित्र वीथिका प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में प्रथम स्वाति त्रिपाठी अयोध्या अकादमी, द्वितीय दीक्षा गुप्ता व तृतीय गर्वित गुप्ता भवदीय पब्लिक स्कूल, जूनियर वर्ग में प्रथम सूरज मौर्या एसएचटी पब्लिक स्कूल, द्वितीय सृष्टि गुप्ता अयोध्या अकादमी, तृतीय निधि गुप्ता यश विद्या मंदिर, स्नातक वर्ग में प्रथम रिद्धिमा गुप्ता, द्वितीय शिपाली कन्नौजिया व तृतीय परिणीता राय सागर कला भवन, लोकनृत्य में प्रथम योग विभाग डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, द्वितीय यश विद्या मंदिर, तृतीय महाराजा पब्लिक स्कूल तथा रामायण कालीन परिधान उत्सव प्रतियोगिता में प्रथम सुप्रज्ञ पांडेय व खेम चंद्र मडवानी, द्वितीय वैभवी पांडे और तृतीय गौरी पांडेय व सिद्धि श्रीवास्तव को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
शबीना शैफी ने भजन, रंजना मिश्रा व अनुमेहा गुप्ता ने राम विवाह प्रसंग का भजन व गारी, जादूगर राकेश श्रीवास्तव ने जादू, विजय अग्निहोत्री ने भजन, सुरभि सिंह व उनके साथी कलाकारों ने सुंदरकांड पर नृत्य नाटिका का मंचन किया। मंच संचालन शिवम मिश्र और आभार ज्ञापन समिति उपाध्यक्ष महंत जन्मेजय शरण, संयोजक आशीष मिश्र व कमलेश सिंह ने किया।
इस अवसर पर डॉ. सुनीता शास्त्री, नंद कुमार मिश्र उर्फ पेड़ा महराज, शिव नारायण सिंह, नागा राम लखन दास, श्रीनिवास शास्त्री, कैलाश मिश्र, शीतल वर्मा, ज्ञान प्रकाश चौधरी समेत अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें -अभियान: 60 वार्डों में 75 घंटे तक सफाई करने उतरे 2000 कर्मी
