अभियान: 60 वार्डों में 75 घंटे तक सफाई करने उतरे 2000 कर्मी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

नगर निगम अयोध्या क्षेत्र में तीन शिफ्टों में 12 टीमों को लगाया गया

अमृत विचार, अयोध्या। शासन के निर्देश पर 75 जिले, 75 घंटे सफाई अभियान के तहत नगर निगम अयोध्या क्षेत्र के 60 वार्डों में 75 घंटे तक लगातार सफाई करने के लिए 2000 सफाई कर्मी उतार दिये गये हैं। चिन्हित किये गये अयोध्या व फैजाबाद शहर के कुल 48 गारबेज वल्नेवर प्वाइन्ट (जीवीपी) अर्थात कचरे वाले प्रमुख स्थलों को पूर्णतया गंदगी मुक्त किये जाने के लिए विशेष अभियान की शुरूआत गुरुवार से हो गयी। तीन शिफ्टों में लगातार सफाई करवाई जाएगी।

इस अभियान के तहत पहले दिन वार्ड मंगल पाण्डेय में दो जीवीपी, रिकाबगंज राइन बाजार के चार, जनौरा दो, बहूबेगम वार्ड तीन, चन्द्रशेखर आजाद दो, रेलवे कालोनी एक, नाका हनुमानगढ़ी दो, विवेकानन्द दो, साहबगंज दो, बालगंगाधर तिलक एक, महात्मागांधी दो, चौक एक, राठहवेली एक, आचार्य नरेन्द्र देव तीन में से दो अयोध्या जोन सहित कुल 48 स्थानों पर जीवीपी प्वाइंट को विलोपित करने की कार्यवाही की गयी। यह अभियान 12 टीमों के माध्यम से तीन पालियों में अनवरत चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान अपर नगर आयुक्त वागीश कुमार शुक्ल, उप नगर आयुक्त स्वर्ण सिंह, सहायक नगर आयुक्त अंकिता शुक्ला, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक बृजेन्द्र वर्मा, देवी प्रसाद शुक्ल, डोर टू डोर प्रभारी राजेश वर्मा एवं निगम के कर्मचारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें -कचरा मैनेजमेंट के लिए 219 गांवों में भेजी धनराशि :निदेशक

संबंधित समाचार