मैनपुरी उपचुनाव: रायनगर में बोले अखिलेश- योगी में जरा भी शिक्षा का असर होता तो हमारे चाचा को पेंडुलम जैसे शब्दों से न नवाजते

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

इटावा, मैनपुरी। यूपी के मैनपुरी सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सपा और भाजपा के नेता लगातार एक दूसरे पर हमलावर नजर आ रहे हैं। दोनों तरफ से शब्दों के बाण चलाया जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव जसंवत नगर के रायनगर में प्रचार के दौरान सीएम योगी को निशाने पह लिया।

अखिलेश ने कहा कि योगी में जरा भी शिक्षा का असर होता तो हमारे चाचा को पेंडुलम या फुटबाल जैसे शब्दों से न नवाजते। नेताजी के प्रति असीम श्रद्धांजलि मैनपुरी में देख और डिंपल के प्रति वोटरों के भारी झुकाव से भाजपाई घटिया बयान बाजी कर रहे।

 अखिलेश के साथ शिवपाल भी रायनगर में राधाबल्लभ कोल्ड स्टोरेज के मैदान में संबोधित कर रहे थे। भारी भीड़ देख काफी उत्साहित दिखे। स्व महाराज सिंह यादव के पुत्रों अनुज प्रताप सिंह, अनिल प्रताप यादव समेत हजारों लोग ने आगवानी की।

बता दें कि इससे पहसे अखिलेश यादव ने सूबे के दोनों डिप्टी सीएम को मंच सि खुला ऑफर देते हुए कहा था कि भाजपा के 100 विधायक लाओ और सपा के समर्थन से मुख्यमंत्री बन जाओ। 

यह भी पढ़ें:-रेली: मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बोले- खुदा से तौबा करें और गुनाहों से माफी मांग राजनीति छोड़ दे आजम खान

संबंधित समाचार