बरेली: डा. एनएल शर्मा को अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा ने किया सम्मानित
बरेली, अमृत विचार। अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा की ओर से श्री टीबरीनाथ सांगवेद संस्कृत महाविद्यालय पर डा. एनएल शर्मा व डा. आदर्श शर्मा को साहित्य, कला, संस्कृति और समाज में उल्लेखनीय योगदान के लिए सारस्वत अभिनंदन किया गया।
ये भी पढ़ें - बरेली: सहारा सोसायटी 9 प्रतिशत ब्याज के साथ उपभोक्ता को देगी जमा रकम
इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रदेव त्रिवेदी ,राष्ट्रीय बौद्धिक प्रमुख महेश चंद्र शर्मा, प्रांतीय उपाध्यक्ष डा. एमके शर्मा, मंडल महामंत्री विशाल शर्मा और जिला अध्यक्ष अरुण कुमार शुक्ला ने दोनों को उत्तरीय, पट्टिका, मोतियों की माला, और फूलों की माला से सम्मानित किया गया। प्रकृति चित्रण की एक बेहतरीन कृति महेंद्रा शर्मा और अलका त्रिवेदी की ओर से भेंट की गई।
कार्यक्रम का शुरुआत संस्कृत महाविद्यालय के 167 छात्रों ने वेदमन्त्र वाचन और सरस्वती वंदना से किया गया। इस अवसर पर श्री सांगवेद संस्कृत महाविद्यालय टीवरी नाथ के प्राचार्य बंशीधर पांडे ,आचार्य सुरेश शर्मा ,अक्षय विश्वनाथ देवधर, प्रशांत कुमार ,अनंत खंडेलवाल, निधि सक्सेना सपना सिंह, रोहित पांडे ,राजेंद्र पोखरियाल और रामगोपाल शर्मा कथावाचक मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - बरेली: एथलीट मीट में दूसरे दिन भी रहा अमरोहा के खिलाड़ियों का जलवा
