सिंधी भाषा व साहित्य संरक्षण के लिए चले अभियान :सांई नितिन 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, अयोध्या। अभियान चलाकर सिंधी भाषा और साहित्य को बचाने व आगे बढ़ाने के लिए डोर टू डोर सिंधी परिवारों में जागरूकता फैलानी होगी। यह बातें संत संतराम दास दरबार के सांई नितिन राम ने कहीं। 

उन्होंने कहा कि अवध विश्विद्यालय में संचालित अमर शहीद संत कंवर राम साहिब अध्ययन केंद्र के माध्यम से प्रचार-प्रसार हो रहा है लेकिन इसे और बढ़ाने की जरूरत है। केन्द्र के मानद निदेशक प्रो. आरके सिंह व सलाहकार ज्ञान प्रकाश टेकचंदानी ने बताया कि सिंधु संस्कृति को लेकर रविवार को रामनगर कालोनी में स्थित प्ले स्कूल में गौरवशाली सिंधु संस्कृति व वाह्य आक्रमण विषय पर कार्यक्रम होगा। 

जिसमें मुख्य वक्ता हैदराबाद के प्रो. राधेश्याम शुक्ल होगें। अध्यक्षता सिंधी सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष ओम प्रकाश अंदानी करेगें। विशेष अतिथि सिंधु सेवा समिति के अध्यक्ष मोहन मध्यान होंगे। इस मौके पर उत्तर प्रदेश सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओंम प्रकाश ओमी ने नितिन राम, मानद प्रोफेसर व सलाहकार का स्वागत किया।

ये भी पढ़ें -गौतमबुद्ध नगर: अलग-अलग सड़क हादसों में एक की मौत, तीन घायल

संबंधित समाचार