बरेली: आवारा सांड ने किसान पर किया हमला... फाड़ा पेट, इलाज के दौरान मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

आंवला/बिशारतगंज, अमृत विचार। थाना अलीगंज क्षेत्र के रौहतापुर गांव में गेहूं की फसल की रखवाली कर रहे एक कृषक को आवारा सांड ने मार- मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। रोहतापुर गांव निवासी गोधन लाल कश्यप ने शनिवार को थाना अलीगंज पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसके पिता महेंद्र पाल(50 वर्ष) शुक्रवार की दोपहर बाद अपने खेत पर गेहूं की फसल की रखवाली करने गए थे।

यह भी पढ़ें- बरेली: सरकारी किताबों को टीवी स्क्रीन पर पढ़ेंगे प्राथमिक स्कूलों के बच्चे

देखा कि उनके खेत में बड़ी संख्या में आवारा गोवंश फसल खा रहे हैं तो महेंद्र पाल ने गोवंशियों को खेत से बाहर निकालने का प्रयास किया, जिस पर उग्र होकर एक आवारा सांड ने उन पर हमला बोल दिया और अपने सिंग से महेंद्र पाल का पेट फाड़ दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

परिजनों को जब अन्य किसानों के माध्यम से जानकारी मिली तो महेंद्र पाल के परिजन उनको बरेली के एक निजी अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान महेंद्र पाल की बेहद दर्दनाक मौत हो गई। थाना प्रभारी पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें- बरेली: 65 वर्षीय बुजुर्ग पर सांड ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल

संबंधित समाचार