बरेली: गीता जयंती पर शांतिकुंज स्कूल में बच्चों ने महाभारत के पात्रों की दी प्रस्तुति
बरेली, अमृत विचार। गीता जयंती के उपलक्ष्य में शांतिकुंज पब्लिक स्कूल में धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं भी हुईं। प्रतिभागियों ने श्रीकृष्ण, अर्जुन, द्रोपदी, शकुनि, धृतराष्ट्र, दुर्योधन, भीम, गंधारी आदि पात्रों की प्रस्तुति दी। इस मौके पर शिक्षकों ने बच्चों को श्रीमद्भागवत गीता का विस्तार पूर्वक महत्व बताया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में क्यारा को प्रथम स्थान मिला।
गीता सार नाटिका मंचन में अर्थव, नितिन, श्लोक, मयंक , शिवांश, निकिता, आयुष, हिमांशु, लकी , दिव्यांश और पृथ्वी को बेहतरीन अदाकारी के लिए पुरस्कृत किया गया। प्रधानाचार्य राधिका चंद ने कहा कि महाकाव्य धर्म और कर्म करने की शिक्षा देता है। शिवानी, मनोरमा, सुमिता, नीतू , फरहा नाज, ज्योति, पूजा केसरवानी, अजय, अवधेश, सत्येंद्र ,विशाखा, रविंद्र व निधि शर्मा मौजूद रहीं।
ये भी पढ़ें - बरेली: बजट बैठक में उठा टैक्स विभाग में घपले का मामला
