रायबरेली: वेतन के लिए डीएम आवास पहुंचे अस्पताल के सफाई कर्मचारी, मिला आश्वासन
अमृत विचार, रायबरेली। निजी संस्था के अधीन काम कर रहे जिला अस्पताल के सफाई कर्मचारियों को पांच महीने से वेतन नहीं मिला है ।जिसके कारण सफाई कर्मचारी परेशान हैं। रविवार की सुबह अपनी व्यथा लेकर सभी सफाई कर्मचारी जिलाधिकारी के आवास पहुंच गए और उन्होंने डीएम माला श्रीवास्तव से अपनी पीड़ा बताई है।
जिला चिकित्सालय में सफाई आउटसोर्सिंग द्वारा सफाई कर्मचारियों के लिए एक निजी संस्था को काम दिया गया है। इस संस्था के अधीन कुल 53 सफाई कर्मचारी जिला चिकित्सालय में काम कर रहे हैं। सफाई कर्मचारियों का कहना है कि विगत पांच महीने से उनको वेतन नहीं मिला है ।जिसके कारण उनके सामने भुखमरी की समस्या पैदा हो गई है।
सफाई कर्मचारियों के गृहस्ती की व्यवस्था गड़बड़ा गई है। इससे सफाई कर्मचारी परेशान हैं। वह अपने बच्चों के लिए दो जून की रोटी का जुगाड़ नहीं कर पा रहे हैं। कई बार अधिकारियों से सफाई कर्मचारियों ने वेतन दिलाए जाने की मांग की, लेकिन अधिकारी उनकी नहीं सुन रहे हैं।
जिससे परेशान होकर रविवार की सुबह सभी 53 कर्मचारी एकजुट होकर जिलाधिकारी के आवास पहुंच गए। वहां पहुंचकर उन्होंने डीएम से मुलाकात की है। डीएम को सफाई कर्मचारियों ने अपनी पीड़ा से अवगत कराया है। जिलाधिकारी ने सफाई कर्मचारियों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही उनके वेतन का भुगतान कराया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: फुटवियर की दुकान में लगी आग, 12 लाख का माल स्वाहा
