रायबरेली: फुटवियर की दुकान में लगी आग, 12 लाख का माल स्वाहा
अमृत विचार, रायबरेली। शनिवार की रात फुटवियर की एक दुकान में अचानक आग लग गई। इस अग्निकांड में करीब 12लाख रुपए का माल जलकर राख हो गया है। दमकल टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। यह घटना लालगंज कस्बे के रेलवे क्रासिंग के पास स्थित सूर्या कांप्लेक्स में हुआ है।
इस कांप्लेक्स में सौरभ त्रिवेदी की फुटवियर की दुकान है। शनिवार की रात करीब 1 बजे दुकान में अचानक आग लग गई ।दुकान से जब धुआं बाहर निकलने लगा, तब लोगों को आग लगने के जानकारी हुई। उसके बाद घटना की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी गई।
मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। इस अग्निकांड में करीब 12 लाख रुपए कीमत के जूते चप्पल जलकर स्वाहा हो गए हैं। बताया जाता है कि विद्युत सर्किट से आग लगी है।
यह भी पढ़ें:-रायबरेली: सड़क पर कार में लगी अचानक आग, मची अफरा-तफरी
