रामपुर : बाइक सवार पिता-पुत्र को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत...परिवार में मचा कोहराम
मिलक (रामपुर),अमृत विचार। बाइक से दवा लेकर घर लौट रहे पिता-पुत्र को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई। वही पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को गंभीर अवस्था में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस ने पिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
हादसा क्षेत्र के हाइवे स्थित लोहा पट्टी भोलानाथ गांव के समीप हुआ। जहां, केमरी थाना क्षेत्र के पजावा गांव निवासी प्रेम कुमार आर्य 55 अपने पुत्र अंकित आर्य के साथ रामपुर से दवा लेकर अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही रोडवेज बस ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे प्रेम कुमार आर्य की बस के नीचे आने से मौके पर ही मौत हो गई। अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अंकित को नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से गंभीर अवस्था में उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक प्रेम कुमार आर्य के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।हादसे की सूचना पर रोते बिलखते अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि प्रेम कुमार रास डांडिया में पेस्टीसाइड की दुकान चलाते थे।
दूसरा हादसा क्षेत्र के दुगनपुर तकिया के सपीप हुआ। जहां, शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के लक्सर गंज गांव निवासी नासिर मेले में झूला चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। रविवार को वह अपनी बहन की ससुराल दुगनपुर को जा रहा था। रोडवेज बस से उतरने के बाद दुगुनपुर तकिया के समीप रोड क्रॉस करते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे नासिर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद मौके पर लोगो की भीड़ लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शब को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए ज़िला अस्पताल भेज दिया। दरअसल नेशनल हाईवे पर एक साइड की सड़क क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसके चलते हाइवे अथॉरिटी ने हाईवे की एक साइड को बंद कर अवरोधक लगा दिए गए है। इसके बाद दोनों तरफ का ट्रैफिक एक ही साइड पर डायवर्ट कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें : रामपुर: आने वाली पांच तारीख को इस भेड़िए से बचाओ- आजम खां
