चंपावत: सिप्टी गांव में गुलदार ने नेपाली मजदूर पर बोला हमला

Amrit Vichar Network
Published By Babita Patwal
On

चंपावत, अमृत विचार। विकास खंड चम्पावत के सिप्टी गांव में गुलदार ने दिन के उजाले में नेपाली मजदूर पर हमला बोल दिया। गंभीर रूप से घायल मजदूर को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। गुलदार के हमले से ग्रामीणों में दहशत पैदा हो गई है। बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम भी गांव में गुलदार दिखा था, जिसे ग्रामीणों ने पत्थर मारकर गांव से भगाया था। 

नेपाल के डडेलधुरा जनपद के पूरनपानी गांव निवासी गणेश बिष्ट (53) पुत्र प्रताप बिष्ट रविवार की सुबह अपने साथी मजदूरों के साथ सिप्टी-अमकडिय़ा रोड पर काम करने के लिए जा रहा था। सिप्टी गांव के नौले के समीप आठ बजे करीब घात लगाकर बैठे गुलदार ने उस पर हमला बोलकर अपने चंगुल में ले लिया। गणेश बिष्ट के चिल्लाने की आवाज सुनकर पीछे से आ रहे उसके 15 अन्य साथी मजदूर दौड़ते हुए घटना स्थल पर पहुंचे और गणेश बिष्ट को गुलदार के चंगुल से छुड़ाने के लिए अपने पास मौजूद गेंती, फावड़ों से उस पर वार कर दिया। जिससे घबराया गुलदार गणेश बिष्ट को छोड़कर भाग गया।

मजदूरों के साथ जा रहे साइड इंचार्ज त्रिलोचन शर्मा और ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग को दी। सूचना मिलने ही भिंगराड़ा रेंज के रेंजर हिमालय सिंह टोलिया टीम के साथ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों की मदद से घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है।  रेंजर हिमालय सिंह टोलिया ने बताया कि घटना नौले के पास हुई है। जिससे यह जाहिर होता है कि गुलदार पानी पीने के लिए नौले के पास आया होगा। इस घटना के बाद सिप्टी क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।

संबंधित समाचार