बहराइच: जनता दर्शन में पुलिस अधीक्षक ने सुनी जन समस्याएं, थानाध्यक्षों को तत्काल कार्यवाही करने के दिये निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, बहराइच। पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने सोमवार को जनता दर्शन कार्यक्रम के तहत कार्यालय आने वाले फरियादियों की समस्याएं सुनकर उनका त्वरित निस्तारण किया। संबंधित थानों के थानाध्यक्षों को भी तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जनता दर्शन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा कार्यालय सुबह 10:00 बजे पहुंच गए उन्होंने कार्यालय में आने वाले फरियादियों की समस्याएं सुनकर उनका त्वरित निस्तारण किया। 

मिहींपुरवा, नानपारा, रुपईडीहा, पयागपुर, फखरपुर और हुजूरपुर थानों से आए फरियादियों की समस्याएं सुनने के बाद थानों के प्रभारी निरीक्षकों और थानाध्यक्षों को मामले की जांच कर समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि समस्या लेकर आने वाले फरियादी निराश न जाए यही उनकी प्राथमिकता है।

यह भी पढ़ें:-रायबरेली: रेलवे फाटक को तोड़कर ट्रैक में फंसी कार, एक घंटे खड़ी रही पैसेंजर ट्रेन

संबंधित समाचार