बाराबंकी :  स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमुख सचिव ने भेजा बधाई संदेश

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, बाराबंकी। भारत सरकार चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जिला अस्पताल को ' नेशनल क्वालिटी ऐंश्योरेन्स स्टैण्डर्ड के तहत 82 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश व देश में एक अलग पहचान बनाने के लिए  प्रदेश के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने सीएमएस डा. ब्रजेश कुमार को पत्र लिख बधाई संदेश भेजा है ।

पत्र में उन्होंने कहा है स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतरी व नित नये प्रयोगों से जिस तरह जिला अस्पताल व यहां के डाक्टर स्टाफ ने मेहनत लगन और निष्ठा से मरीजों को सेवाएं प्रदान की है।

यह और जनपदों के लिए प्रेरणा का काम करेगी ,और स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतरी के लिए आगे बढ़ती रहे । उन्होंने अधीक्षक डा ब्रजेश कुमार व सभी स्टाफ को बधाई और शुभकामनाएं पत्र के माध्यम से भेजा। 

यह भी पढ़ें:-हरदोई : इलाज का झांसा देकर पूर्व प्राचार्य से हड़पे 55 हजार

संबंधित समाचार