मेरठ: 10 साल के बच्चे की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप, शव को नोंच रहे थे कुत्ते
मेरठ, अमृत विचार। मेरठ के मवाना रोड स्थित नगली ईसा गांव में मगंलवार को गन्ने के खेत में 10 वर्षीय एक बच्चे की सिर कटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया। सिर कटी लाश को कुत्ते नोंच रहे थे, ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन, सफलता नहीं मिली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें- दोस्तों के साथ टहल रहा था युवक, अचानक छींक आई और हो गई मौत, देखें Video
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने की जांच
नगली ईसा गांव में बच्चे की सिरकटी लाश मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने शव के आस पास से साक्ष्य जुटाए। पुलिस के अनुसार किसी ने बेरहमी से हत्या की। शव की शिनाख्त न हो इसलिए हत्यारे सिर काटकर अपने साथ ले गए।
कई जगह चाकू के मिले निशान
हत्यारों ने बच्चे की बेरहमी से हत्या की है। पुलिस जांच में किशोर के शरीर पर चाकुओं के कई निशान मिले। पहचान ना हो इसलिए शव को जलाया गया। सिर के साथ बच्चे के हत्यारे एक हाथ भी ले गए। माना जा रहा कि हाथ पर जरूर कोई निशान होगा। पहचान ना हो इसलिए हाथ भी काटा गया। पुलिस का मानना है कि हत्या को कहीं और अंजाम देकर शव को यहां फेंका गया होगा।
पहले भी मिल चुकी है सिर कटी लाश
मेरठ में यह पहला मामला नहीं है जब सिर कटी लाश मिली हो। इससे पहले भी ऐसे शव मिल चुके हैं, जिनकी शनाख्त पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। लावड़ कस्बे में सन 2009 में नौ गजा पीर पर युवती की सिर कटी लाश मिली थी, जिसकी आज तक शनाख्त नहीं हो सकी। साल 2015 में कंकरखेड़ा में भी एक युवती की सिर कटी लाश मिली, जो पुलिस के लिए आज भी पहेली है। यहीं, नहीं दो माह पहले परिक्षितगढ़ में युवक की सिर कटी लाश मिली थी। हालांकि, युवक की पहचान कर ली गई थी।
क्या बोले एसपी देहात बोले?
एसपी देहात केशव कुमार ने बताया कि शव पुराना प्रतीत हो रहा है। शिनाख्त कराने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें- मेरठ: जिला जेल में लगेंगे दो स्कैनिंग मशीन और 34 कैमरे, शासन को भेजा प्रस्ताव
